Hazaribagh : शहर के कनहरी-जगदीशपुर रोड स्थित भेलवाटांड़ जंगल से शनिवार रात एक युवती बेहोशी और निर्वस्त्र अवस्था में मिली है. युवती की उम्र करीब 23-24 साल होगी. गश्ती पुलिस ने उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवती के शरीर पर किरोसिन भी छिड़का हुआ था. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है.
युवती के पूरी तरह होश में आने के बाद ही कारण होगा स्पष्ट – एसपी
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि युवती के पूरी तरह होश में आने के बाद ही सही कारण का पता चल पायेगा. प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर एसपी ने बताया कि रेप का मामला नहीं लग रहा. कहा कि जल्द मामले का खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा कि अपराधी ना बख्शे जायेंगे और न उनकी पहचान छिपेगी. बताया कि युवती ने अर्ध बेहोशी की हालत में उसने खुद को रांची निवासी बताया. युवती ने बताया कि उसने कोर्रा के युवक से प्रेम विवाह किया था. बताया कि उसके पति ने उसे मां से मिलने की बात कहकर कनहरी ले गया था. युवती ने अपने पति पर भी कई आरोप लगाये हैं.