कोल खनन परियोजना के खिलाफ 189 वें दिन से धरने पर हैं कई किसान
Barkagaon : बड़कागांव गोंदलपुरा कोयला खनन परियोजना रद्द करने के लिए स्थानीय कई किसान 12 अप्रैल 189 दिनों से धरने पर बैठे हैं. इस धरने को समर्थन देने के लिए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय सदस्य राकेश मेहता पहुंचे. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद-विधायक के साथ-साथ राज्य सरकार निकम्मी है. आज केंद्र सरकार मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम चला रही है, वहीं दूसरी ओर बड़कागांव-केरेडारी के तमाम गांवों को उजाड़ने के लिए विभिन्न निजी कंपनियों को कोल ब्लॉक आवंटित कर दिया गया है. बड़कागांव प्रखंड बहु फसलीय जमीन होने के बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. धरना स्थल पर गोंदलपुरा, गाली, बलोदार, हाहे और फूलांग पांचों मौजा के लोग बैठे हुए थे. केंद्रीय सदस्य ने कहा कि कंपनी के आने से दर्जन गांवों के लोग बेघर हो जाएंगे. इसलिए सरकार से आग्रह है कि कोल कंपनी का आवंटन रद्द किया जाए.
इसे भी पढ़ें-नवंबर से झारखंड के 13664 स्कूलों में शुरू होगा बैगलेस डे
[wpse_comments_template]