Search

हजारीबाग : गणतंत्र दिवस के मौके पर सद्भावना दौड़, डीसी ने दिखाई हरी झंडी

Hazaribagh : गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के बच्चों के बीच क्रॉस कंट्री रेस कराया गया. उपायुक्त नैंसी सहाय ने सद्भावना दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दौड़ कनहरी से कर्जन मैदान रूट प्लान के आधार पर संपन्न हुआ.

सद्भावना दौड़ के विजेता

कनहरी से कर्जन ग्राउंड मुख्य स्टेडियम तक आयोजित सद्भावना दौड़ में सीनियर बालक वर्ग में जिला स्कूल के बबलू कुमार प्रथम, एमके कॉलेज के जीतेंद्र यादव द्वितीय और अन्नदा कॉलेज के धीरज कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे. वहीं सीनियर बालिका वर्ग में संत किरण विद्यालय की दीपिका खलखो प्रथम, अन्नदा कॉलेज की काजल कुमारी द्वितीय एवं रैना कच्छप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जूनियर बालक वर्ग में डे बोर्डिंग (हॉकी) से रोहित पन्ना प्रथम, डे बोर्डिंग(हॉकी) से सुमित कच्छप द्वितीय और संत रॉबर्ट के नीतीश टोप्पो को तृतीय स्थान मिला. जूनियर बालिका वर्ग में इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की अनिमा कुमारी प्रथम, उर्मिला हेंब्रम द्वितीय और प्रियंका किस्कू तृतीय स्थान पर रहीं. इसे भी पढ़ें: चतरा">https://lagatar.in/new-initiative-of-chatra-police-e-beat-patrolling-started-at-57-places/">चतरा

पुलिस की नई पहल, 57 जगहों पर ई- बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत

विजेताओं को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

कर्जन ग्राउंड के मुख्य मंच से बालक-बालिका वर्ग के विजेताओं को ट्रॉफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. इधर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी बच्चों तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के बीच मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई. इसे भी पढ़ें:PLFI">https://lagatar.in/plfi-supremo-dinesh-gops-close-10-lakh-prize-sub-zonal-commander-tilakeshwar-gop-arrested/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी 10 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp