Search

हजारीबागः सरकारी जमीन का हो रहा कब्जा, जिम्मेदार हैं मौन

Hazaribag : वन भूमि की जमीन घोटाला को लेकर हजारीबाग चर्चा में है. ताजा खबर यह है कि हजारीबाग शहर में सरकारी जमीन पर कब्जा हो रहा है. जिस जमीन पर बने मकान में कुछ साल पहले तक सरकारी कार्यालय चल रहे थे, अब वहां कब्जा शुरु हो गया है. जिस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, वह डिपुगढ़ा चौक के नजदीक है. 

 

जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग के कनहरी रोड में कुछ साल पहले तक बिजली विभाग व लेबर डिपार्टमेंट का कार्यालय चलता था. कुछ साल पहले दोनों विभागों का कार्यालय कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गया. दोनों कार्यालय का भवन के अलावा भी खाली जमीन थे. कुल 30-32 कट्ठा जमीन का कैंपस था. जमीन की चाहरदिवारी भी थी.


सूचना है चाहरदिवारी को तोड़ करके सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. जमीन कब्जा करने वालों के नाम पंकज, सुनील व अन्य लोग बताये जाते हैं. जो लोग इस सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, वो पहले से भी इस काम के लिए बदनाम रहे हैं. उनके डर से कोई कुछ बोलता नहीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp