Hazaribagh: सिंदूर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ डीसी नैंसी सहाय और डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें काफी संख्या में लाभुक पहुंचे. इसमें किसी लाभुक को आवास की चाभी मिली, तो किसी को सांकेतिक चेक. किसी को योजनाओं का स्वीकृति पत्र, तो किसी को आय और जाति प्रमाण पत्र मिला. मौके पर डीसी ने ग्रामीणों को संबोधित किया. साथ ही पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचकर राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इस दौरान डीसी ने कई लाभुकों को योजनाओं की स्वीकृति का प्रमाण पत्र, सांकेतिक चेक और आवास की चाबी सौंपी. वहीं कई युवाओं को जाति और आय प्रमाण पत्र दिया. साथ वृद्ध नागरिकों को कंबल भी दिया गया. इसे भी पढ़ें– RSS">https://lagatar.in/dr-ilyasi-who-called-rss-chief-mohan-bhagwat-the-father-of-the-nation-the-sage-of-the-nation-is-getting-y-security-threats/">RSS
चीफ मोहन भागवत को राष्ट्रपिता, राष्ट्रऋषि करार देने वाले डॉ इलियासी को Y+ सुरक्षा, मिल रही हैं धमकियां [wpse_comments_template]
हजारीबाग: सिंदूर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लाभुक को मिली आवास की चाभी

Leave a Comment