कोलकाता से पधारी पाठवाचक डोली अग्रवाल और स्वेता अग्रवाल ने राणी सदी दादी के भक्तों को झुमाया
Hazaribagh: शहर के जैन मंदिर रोड स्थित संस्कार एनक्लेव के हॉल परिसर में सुरेंद्र खंडेलवाल के द्वारा राणी सती दादी का भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें इक्यावन से भी अधिक महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ एक साथ किया. राणी सती दादी मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने सुरेंद्र खंडेलवाल एवं उनकी धर्मपत्नी शारदा खंडेलवाल को राणी सती दादी की पूजा करवाकर भव्य मंगल पाठ प्रारंभ करवाए. पाठ के दौरान दादी को छप्पन भोग चढ़ाया गया. इसके साथ फूलों की होली खेली गई. भव्य दरबार के साथ अलौकिक एवं आकर्षक श्रृंगार किया गया.
इसे भी पढ़ें-बिहारः गैस टैंकर में भरकर हो रही थी शराब की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा
तेरह सुहागन महिलाओं ने किया भव्य महाआरती
पाठ के अंत में तेरह सुहागिन महिलाओं के द्वारा भव्य महाआरती किया गया. कोलकाता से पधारी सुप्रसिद्ध पाठ वाचिका डोली अग्रवाल एवं स्वेता अग्रवाल के द्वारा जन्म से लेकर विदाई तक कई भजन प्रस्तुत किया गया. जिसमे शुभारंभ गणेश वंदना जी से हुआ. जिसके बाद हमारे आंगना में आवो म्हारी दादी जी.. मोटी सेठानी म्हारो बेड़ों पार लगाणो पड़सी… शरबत पीले दादी…, मेहंदी रची थारा हाथा में जैसे अनेकों भजनों को प्रस्तुत किया. सभी भजनों पर दादी भक्तों ने जमकर नृत्य किया. पाठ के दौरान दादी जी का भव्य ज्योत भी लिया गया.
दादी का आशीर्वाद तथा ज्योत लेने शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद हुए. जिसमे जय प्रकाश खंडेलवाल, त्रिलोक मुनका, मनोज गोयल, मनीष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मंजू छाबड़ा, विकास तिवारी, शंकर कुमार, सूरज कुमार सहित कई लोग शामिल हुए. सभी महिलाएं राजस्थानी परिधान में पाठ मे सम्मिलित हुईं. पाठ के दौरान जय दादी की जयकारों की गूंज गूंजती रही, दादी जी की जन्म के वक्त तमाम महिलाओं के बीच खिलौने, टॉफी एवं मेवे का वितरण किया गया. पाठ के दौरान दादी की विदाई के वक्त सुहाग पिटारी का वितरण किया गया.
आकर्षक श्रृंगार, फूलों की होली एवं छप्पन भोग चढ़ाया गया
अंत में दादी का भव्य महाआरती के साथ पाठ संपन्न हुआ. तत्पश्चात सभी महिलाओं के बीच रबड़ी, खीर, बुंदिया, पुड़ी, पेड़ा का महाप्रसाद वितरण किया गया. मंगल पाठ में शहर के प्रसिद्ध श्री साई फ्लावर एवं डेकोरेटर, गायत्री टेंट हाउस के द्वारा सजावट किया गया था. शारदा खंडेलवाल ने बताया कि दादी की असीम कृपा से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगल पाठ बेहद ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ दादी का आशीर्वाद सभी पर बनी रहे.
इसे भी पढ़ें-भारत बंद : मजदूर यूनियनों ने निकाली जनाक्रोश रैली, कई राजनीतिक दलों ने भी दिया समर्थन
दादी के भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया
मंगल पाठ को सफल बनाने में प्रमोद खंडेलवाल, बिनीता प्रमोद खंडेलवाल, रितेश खंडेलवाल, सोनाली खंडेलवाल, केशव, प्रगति का योगदान रहा. महिलाओं में उषा खंडेलवाल, बबली खंडेलवाल, शोभा अग्रवाल, ममता खंडेलवाल, सविता अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, लता खंडेलवाल, राखी खंडेलवाल, सीमा अग्रवाल, विशाल सोनाली खंडेलवाल, सुप्रिया अग्रवाल, सरिता खंडेलवाल, प्रीति अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सोनल अग्रवाल सहित कई महिलाएं मंगल पाठ में शामिल हुई. अंत में कोलकाता से पधारी सुप्रसिद्ध पाठ वाचिका डोली अग्रवाल एवं स्वेता अग्रवाल ने सुरेंद्र खंडेलवाल एवं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति आभार जताया. कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगा. दादी का आशीर्वाद आपके और आपके समस्त परिवार पर सदैव बनी रही और हमेशा हजारीबाग आने का मुझे मौका मिलता रहे.