Search

हजारीबाग: डीएवी स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे, हरियाली के दिये संदेश

Hazaribagh: डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी ए में ग्रीन डे मनाया गया. पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वर्ग एलकेजी से वर्ग दो तक के विद्यार्थियों की ओर से ग्रीन डे मनाया गया. इस दौरान प्रकृति की रक्षा व उसकी सुंदरता को और भी अधिक निखारने के उद्देश्य से बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को पेड़ों का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक घरों एवं स्कूलों में पेड़ लगाने की प्रेरणा दी. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा

ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है?
उन्होंने वर्ग एलकेजी से वर्ग दो के विद्यार्थियों के द्वारा इस प्रकृति रक्षण अभियान की भी सराहना की. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि धरती को हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगायें. पेड़ शुद्ध पर्यावरण और जीवन के लिए सबसे अमूल्य और शुद्ध हवा देते हैं. इस अवसर पर सारे बच्चे और शिक्षक हरे कपड़ो में विद्यालय आए. उन्होंने कहा कि आज समस्त विश्व में जलवायु में अनिश्चितता पेड़ों के अत्यधिक कटाव के कारण ही देखने को मिल रहा है. कई बच्चे मनमोहक परिधान में अपने आप को फल और सब्जी के रूप में प्रस्तुत किये. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- शिक्षा">https://lagatar.in/mamtas-minister-partha-chatterjee-arrested-by-ed-in-education-recruitment-scam-arpita-mukherjee-also-in-custody/">शिक्षा

भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp