Search

हजारीबाग : हज करने के बाद हाजी असरफ मियां की मौत, मक्का-मदीना में हुए सुपुर्द-ए-खाक समेत 3 खबरें

Keredari : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरी कलां निवासी हज यात्री असरफ मियां की मौत मक्का मदीना में हज करने के बाद हो गई. इस संदर्भ में मृतक असरफ मियां के छोटे पुत्र अब्दुल मोटलीब ने बताया कि उसके पिता गत दिनों हज करने मक्का मदीना गए थे. हज करने के बाद नमाज पढ़ कर सेव खा रहे थे. खाने के दौरान उन्हें बेचैनी महसूस हुई, जिसकी जानकारी उन्होंने साथी हाजी यात्रियों को दी. साथी हज यात्रियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के बाद साथ गए बड़कागांव निवासी कासिम मियां व अन्य ने घटना की सूचना उनके पुत्रों को टेलीफोन के माध्यम से दी. असरफ मियां के पार्थिव शरीर को मक्का मदीना में ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-sanjay-ranjan-assumed-the-post-of-joint-director-of-jharkhand-police-academy-including-2-news/">हजारीबाग

: संजय रंजन ने ग्रहण किया झारखंड पुलिस अकादमी के संयुक्त निदेशक का पदभार समेत 2 खबरें
दूसरी खबर

विष्णुगढ़ के कोनार डैम और हजारीबाग में कुएं से महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Vishnugarh : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गरहमुर्गी श्मशान शेड के पास कोनार डैम से शुक्रवार को एक महिला का शव बरामद किया गया. महिला की पहचान मड़मो पंचायत के खरकट्टो गांव निवासी चेतलाल गंझू की पत्नी दीपनी देवी (45 वर्ष) के रूप में की गई. घटना के बाबत मृतका के पुत्र पुसन गंझू ने बताया कि गुरुवार की सुबह मां अपने मायके चतरोचट्टी के मड़पा गांव जाने की बात कहकर घर से निकली थी. शाम तक मामा के घर जब वह नहीं पहुंची, तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की सुबह जब मृतका की फोटो लोगों के मोबाइल में वायरल होने लगी, तब घर से लगभग 10 किमी दूर बनासो के नजदीक गरहमुर्गी के कोनार डैम में उसका शव मिलने की सूचना मिली. पहले गरहमुर्गी के ग्रामीणों ने डैम में शव को तैरता देखकर पुलिस को सूचित किया. उसके बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. महिला के पति मुंबई में काम करते हैं. घर में पुत्र तथा पुत्रवधू के साथ वह रहती थी. इधर महिला के परिजनों ने कोनार डैम में फिसलने से डूबकर मौत हो जाने की बात कही है. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें :टंडवा">https://lagatar.in/tandwa-2-news-including-memorandum-to-gm-regarding-demand-for-power-supply-from-ntpc/">टंडवा

: एनटीपीसी से बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर जीएम को ज्ञापन समेत 2 खबरें
तीसरी खबर

कुएं से मिला अज्ञात महिला का शव

Hazaribagh : हजारीबाग स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानो फोर लाइन के किनारे एक कुएं से अज्ञात महिला का शव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया. यह कुआं बहेरी निवासी सुजीत कुमार का है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह खेत पर नहीं आए थे. शुक्रवार की शाम पांच बजे आया, तो देखा कि कुएं में महिला का शव है. उसके बाद घटना की जानकारी मुफस्सिल थाने को दी गई. मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी मुर्दा कल्याण समिति के माध्यम से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. कुएं में शव के डूबे तीन-चार दिन लग रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp