अपने बलबूते सरकारी नौकरी में पायी कामयाबी किसी के पिता हैं किसान, तो किसी के अभिभावक चला रहे सैलून Suraj Kumar Chouparan : चौपारण प्रखंड के कई होनहार युवाओं ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत के बल पर विभिन्न पदों पर सरकारी में अपना स्थान सुनिश्चित किया है. उसमें दैहर के सोहरा निवासी पंकज सिंह के पुत्र कुणाल सिंह का चयन बीएसएफ में हुआ है. दैहर निवासी मिथिलेश पांडेय के पुत्र सौरभ कुमार ने सीआईएसएफ में सफलता पायी है. गुरीकला निवासी सचित ठाकुर के पुत्र रमेश कुमार बीएसएफ में सरकारी सेवा में गए हैं. इन युवाओं को दैहर पंचायत मुखिया ब्रह्मदेव भुइयां, समाजसेवी नागेंद्र कुमार एवं कई गणमान्य लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है. इसे भी पढ़ें :
नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-former-zip-member-wrote-a-letter-to-the-chief-minister-regarding-the-cancellation-of-restoration/">नोवामुंडी
: बहाली रद्द करने को लेकर पूर्व जिप सदस्य ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/sourabh-kr-panday_183-nnnn.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/niraj-1_646-nnnnn.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
कामयाबी मिलने पर गणमान्य लोगों ने दी बधाई
जानकारी हो कि कुणाल के पिता किसान हैं एवं धमना टोल प्लाजा पर कार्यरत हैं. वहीं रमेश के पिता का गांव में छोटा सा सैलून चलाते हैं. सौरभ के पिता भी एक किसान हैं. इसके अलावा दादपुर के केन्दुआ निवासी अरुण सिंह के पुत्र सौरभ कुमार का बीएसएफ और डॉ ललन बाबू कस्तूरबा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय सिंहपुर के 2020 बैच के छात्र रहे नीरज कुमार का चयन एसएससी जेडी में हुआ है. उन्हें विद्यालय की प्राचार्या ममता कुमारी ने बधाई दी है. इसे भी पढ़ें :
रमकंडा">https://lagatar.in/the-students-of-ramkanda-kasturba-took-out-a-march-against-the-jip-vice-president-raising-slogans/">रमकंडा
कस्तूरबा की छात्राओं ने जिप उपाध्यक्ष के खिलाफ निकाला मार्च, लगाये नारे 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/saurabh-singh_904-nnnnn.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/rrrrmmmesh.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment