वहां नहीं लगता जाम, फिर भी देखेंगे : ट्रैफिक इंस्पेक्टर
बड़ा बाजार के पास वर्षों से वाहनों के लगाने के कारण यही स्थिति बनी हुई है. न नगर निगम देखनेवाला और न ही ट्रैफिक पुलिस पर कोई कार्रवाई करनेवाला. इससे दिनोंदिन जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है. इस मामले में थाना प्रभारी घनश्याम कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से वाहनों को थाने के पास ही रखा जाता है. दूसरी जगह रखवाली नहीं होने से चोरी का खतरा है. जब्त वाहनों का सिजर लिस्ट कटता है और सामान घटने पर कोर्ट में जवाब देना पड़ता है. थाने के अंदर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने कहा कि पार्किंग का आभाव है. इसलिए पकड़े गए वाहनों को निगरानी में रखा जाता है. इस वजह से जब्त वाहन थाने के बाहर रखे गए हैं. जल्द जगह की व्यवस्था कर जब्त वाहनों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. ट्रैफिक इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने कहा कि वैसे वहां जाम नहीं लगता है. फिर भी मामले को देखेंगे. यह थाने का मामला है, वरीय पदाधिकारी ही कुछ कह सकते हैं. इसे भी पढ़ें– मोदी">https://lagatar.in/subramanian-swamy-lashed-out-at-modi-government-over-ram-setu-said-not-a-single-affidavit-in-8-years/">मोदीसरकार पर रामसेतु को लेकर बरसे सुब्रमण्यन स्वामी, कहा, 8 साल में एक भी हलफनामा नहीं, SC ने जवाब तलब किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment