Search

हजारीबाग: बड़ा बाजार थाने का आधी सड़क पर कब्जा, जाम से लोग परेशान

Pramod Upadhyay  Hazaribagh: हजारीबाग शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. यह शहर में आम वाहनों से की वजह से होता है, लेकिन बड़ा बाजार के पास थाने की वजह से जाम लगता है. दरअसल वहां आधी सड़क पर थाने के जब्त किए गए वाहनों का कब्जा है. थाने के अंदर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से जब्त किए गए वाहनों को बाहर ही लगा दिया जाता है. इससे आए दिन वहां जाम की स्थिति बनती है और लोग थाने को कोसते रहते हैं. आने-जाने में राहगीरों को परेशानी होती है. मटवारी निवासी रमेश ठाकुर कहते हैं कि उन्हें जब भी उधर से गुजरने की नौबत आती है, वहां परेशानी झेलनी पड़ती है. आम आदमी सड़क जाम करता है, तो ट्रैफिक पुलिस उस पर डंडे बरसाती है, जब थाना जाम करे, तो क्या करना चाहिए. आम आदमी की तरह थाने पर भी जुर्माना लगाना चाहिए. बाजार, चौक-चौराहे पर छोटे-मोटे ठेले एवं पार्किंग नहीं होने की वजह से जब लोग बाइक खड़ी करते हैं, तो पुलिस पकड़ कर गाड़ी को थाने ले जाती है और चालान काटकर फाइन भरने की बात करती है. फिर थाने के पास सड़क पर लगे वाहनों का चालान क्यों नहीं काटा जाता.

वहां नहीं लगता जाम, फिर भी देखेंगे : ट्रैफिक इंस्पेक्टर

बड़ा बाजार के पास वर्षों से वाहनों के लगाने के कारण यही स्थिति बनी हुई है. न नगर निगम देखनेवाला और न ही ट्रैफिक पुलिस पर कोई कार्रवाई करनेवाला. इससे दिनोंदिन जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है. इस मामले में थाना प्रभारी घनश्याम कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से वाहनों को थाने के पास ही रखा जाता है. दूसरी जगह रखवाली नहीं होने से चोरी का खतरा है. जब्त वाहनों का सिजर लिस्ट कटता है और सामान घटने पर कोर्ट में जवाब देना पड़ता है. थाने के अंदर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने कहा कि पार्किंग का आभाव है. इसलिए पकड़े गए वाहनों को निगरानी में रखा जाता है. इस वजह से जब्त वाहन थाने के बाहर रखे गए हैं. जल्द जगह की व्यवस्था कर जब्त वाहनों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. ट्रैफिक इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने कहा कि वैसे वहां जाम नहीं लगता है. फिर भी मामले को देखेंगे. यह थाने का मामला है, वरीय पदाधिकारी ही कुछ कह सकते हैं. इसे भी पढ़ें–  मोदी">https://lagatar.in/subramanian-swamy-lashed-out-at-modi-government-over-ram-setu-said-not-a-single-affidavit-in-8-years/">मोदी

सरकार पर रामसेतु को लेकर बरसे सुब्रमण्यन स्वामी, कहा, 8 साल में एक भी हलफनामा नहीं, SC ने जवाब तलब किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp