अगस्त से 7 चरणों में बाबूलाल निकालेंगे संकल्प यात्रा, 10 अक्टूबर को मोरहाबादी मैदान में होगा समापन
पीएम मोदी की अपील के बाद लोगों में उत्साह
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है. उन्होंने भारतीयों से ``हर घर तिरंगा`` वेबसाइट पर अपनी तस्वीरें अपलोड करने का भी आग्रह किया. प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद लोगों में उत्साह है और उसी का परिणाम है कि हजारीबाग के चौक-चौराहों और घर पर भी लोग तिरंगा झंडा लगाकर आजादी का जश्न मना रहे हैं.alt="" width="600" height="360" />
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
इधर मेरी माटी मेरा देश के तहत हजारीबाग सदर प्रखंड की सिलवार कला पंचायत में रविवार को मेरी माटी मेरा देश के तहत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके सदर बीडीओ गुंजन कुमारी सिन्हा, मुखिया रुक्मिणी देवी, पंचायत सचिव दशरथ प्रसाद एवं बीएसएफ के कमांडेंट भी उपस्थित हुए. मौके पर मुखिया ने कहा देश के सिपाही देशवासियों की सुरक्षा के लिए अपना घर-परिवार और हर त्योहार त्यागकर ड्यूटी पर तैनात रहे हैं. ऐसे में हम देशवासियों का फर्ज बनता है कि उनके जज्बे को सलाम करें. इस दौरान गांव के कई जवानों ने भी तिरंगे को सलामी दी. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-tiranga-yatra-came-out-with-pride-in-the-city-koyalanchal-echoed-with-the-praise-of-mother-india/">धनबाद: शहर में शान से निकली तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारे से गूंज उठा कोयलांचल [wpse_comments_template]
Leave a Comment