Search

हजारीबाग: कोरोना वैक्सीन लेने के आंधे घंटे के बाद बिगड़ी तबीयत, किया गया रिम्स रेफर

Hazaribagh : हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि कोविड-19 की वैक्सीन लेने के आधे घंटे बाद ही उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल तबीयत में कोई सुधार नहीं देखते हुए मरीज को रिम्स रेफर कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें -सदन">https://lagatar.in/in-the-house-ministers-are-troubled-by-incomplete-answers-of-departments-and-lack-of-preparation/36248/">सदन

में विभागों के अधूरे जवाब और तैयारी की कमी से हो रही मंत्रियों की फजीहत

वैक्सीन लेने के आधे घंटे के बाद बिगड़ी तबीयत

बता दें कि हजारीबाग के विष्णुगढ़ निवासी हितो राणा की तबीयत कोविड-वैक्सीन लेने के बाद खराब होने की बात कही जा रही है. हितो राणा ने  8 मार्च को विष्णुगढ़ प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीन लिया था. परिजनों का कहना है कि वैक्सीन लेने के आधे घंटे के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई .उसे उल्टी और दस्त होने के बाद उसे विष्णुगढ़ के स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था. इसे भी पढ़ें -  हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-no-clue-of-two-rohingya-prisoners-absconding-from-jail-found-investigation-in-progress/36263/">हजारीबाग

: जेल से फरार दो रोहिंग्या कैदियों का नहीं मिला कोई सुराग, खोजबीन जारी

9 मार्च को हजारीबाग मेडिकल अस्पताल लाया गया

स्थिति नियंत्रित नहीं होने पर 9 मार्च को हजारीबाग मेडिकल अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था. आज उसकी तबीयत अधिक खराब होने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी. विष्णुगढ़ में सहिया के द्वारा आधार कार्ड लिया गया था. जैसे ही कोविड वैक्सीन दिया गया वैसे ही तबीयत बिगड़ गई. इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-case-of-injury-tmc-supporters-stop-trains-bjp-calls-cm-a-gimmick/36265/">ममता

बनर्जी को चोट लगने का मामला :  टीएमसी समर्थकों ने ट्रेनें रोकीं, भाजपा ने सीएम को ड्रामेबाज बताया

मरीज को पहले से ही थी कई बीमारियां 

वही शहीद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ ऐ के सिंह ने बताया कि मरीज को पहले से ही कोई बीमारी होगी, साथ ही साथ यहां जांच करने पर उनके कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा हुआ देखा गया. साथ ही साथ अन्य कारण भी सामने आए हैं जिस तरह के आरोप परिजन लगा रहे हैं वैसा कुछ वैक्सिंग लेने के बाद नहीं होता है. कम से कम उन्होंने अपने कैरियर में इस तरह का नहीं देखा है. इसे भी पढ़ें - Axis">https://lagatar.in/axis-bank-launched-wear-n-pay-now-will-be-able-to-pay-with-key-chain-and-band/36257/">Axis

Bank ने लॉन्च किया Wear N Pay, अब Key Chain और बैंड से भी कर सकेंगे Payment

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp