निरसा पुलिस ने अंतर प्रांतीय लुटेरा गिरोह के सात सदस्यों को धर दबोचा
अजय अग्रवाल ने भी सृष्टि की मदद की
सृष्टि कुमारी बेहद गरीब परिवार से आती हैं. उनके पिता गुड़गांव में कोको एंड करी रेस्टोरेंट में वेटर का काम करते हैं. बेहद ही कठिनाई से अपने परिवार का लालन-पालन कर रहे हैं. उनकी बेटी की यह इच्छा थी कि वह निशानेबाज बने. ऐसे में पिता ने उसे प्रोत्साहित किया और जब रेस्टोरेंट के मालिक अजय अग्रवाल को उनकी बेटी के बारे में जानकारी मिली, तो अजय अग्रवाल भी सृष्टि की मदद की. नतीजतन आज वह राष्ट्रीय स्तर में अपनी पहचान बना पा रही हैं.alt="" width="600" height="400" />
प्रतिभाशाली खिलाड़ी सृष्टि के लिए बढ़ रहे मदद के हाथ
अजय अग्रवाल ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में काम करने वाले विजय कुमार गुप्ता की बेटी अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं. लेकिन आर्थिक अभाव के कारण उनका खेल प्रभावित हो रहा था. जब उन्हें पता चला, तो उसे मदद की. मदद करने का उद्देश्य है कि वह एक अच्छा मुकाम पा सके. उनका यह भी कहना है कि सृष्टि के पिता रेस्टोरेंट में काम करते हैं. ऐसे में उनका यह दायित्व भी है कि उन्हें मदद करें. सृष्टि कुमारी के खेल से प्रभावित होकर पहले एनटीपीसी ने भी राइफल देकर उनहें सहयोग दिया था ताकि वह अच्छा खेल सके. कहा जाए तो अब एक परिवर्तन भी दिख रहा है. प्रतिभावान खिलाड़ी सृष्टि को मदद करने के लिए लोग अब सामने आने लगे हैं. इसे भी पढ़ें :बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-blood-man-harbans-singh-saluja-honored-by-the-organization/">बोकारो: ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को संस्था ने किया सम्मानित दूसरी खबर
चौपारण शिव मंदिर में अखंड कीर्तन के साथ शिव महापुराण में उमड़े श्रद्धालु
alt="" width="600" height="320" /> Chouparan : चौपारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अवस्थित शिव मंदीर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने सामूहिक रूप से हरिकीर्तन का शुभारंभ पूजा-अर्चना व हरि भजन गाकर किया. पूर्व विधायक ने कहा कि श्रवण मास का पवित्र महीना चल रहा है. भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन से आराधना करने पर भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहती है. प्रभु श्रीराम व भगवान श्री कृष्ण का नाम जपने से सारे कष्टों का निवारण होता है. इस कार्यक्रम में प्रखंड सह अंचल कर्मियों व पपरो सहित आसपास के युवा श्रद्धालुओं के सहयोग से शिव महा पुराण एवं अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, ताजपुर उपमुखिया प्रतिनिधि जीतेंद्र राणा, युवा समाजसेवी जीतेंद्र, दीपक विश्वकर्मा, विनोद सिंह, परमेश्वर यादव, विनोद साव, प्रखंड कर्मी सतेंद्र कुमार, सुदामा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : [wpse_comments_template]
Leave a Comment