Search

हजारीबाग : गांव में घूम रहा हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत का माहौल

Hazaribagh :  हजारीबाग के मासपीढ़ी केबोचो गांव में हाथियों का झुंड पहुंचने से दहशत फैल गया है. पिछले दो दिनों से गांव में करीब 17 की संख्या में हाथियों का झुंड घूम रहा है. हाथियों के डर से ग्रामीण काफी एहतियात बरत रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मासीपीढ़ी गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने खेत में लगे फसलों को भी बर्बाद किया है. हालांकि कोई जान-माल की हानि  की खबर नहीं है.  गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण अपने पालतू पशुओं को भी घर के अंदर रख रहे हैं.

बुजुर्ग एवं महिलाओं से घरों में रहने की अपील

बता दें कि हाथी गांव के मंदिर से महज 200 मीटर की दूरी पर हैं. ऐसे में ग्रामीण भी हाथी देखने पहुंच गये. बुजुर्ग एवं महिलाओं से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जंगली हाथी सड़क पर उतर गये तो इसका परिणाम बुरा हो सकता है. इसे भी पढ़े : विधायक">https://lagatar.in/home-guard-agitators-accused-mla-amba-prasad-of-cheating/">विधायक

अंबा प्रसाद पर होमगार्ड आंदोलनकारियों ने धोखा करने का लगाया आरोप

वन विभाग के अधिकारी  अब तक नहीं पहुंचे जायजा लेने

स्थानीय लोगों के मुताबिक, वन विभाग को हाथियों के झुंड के बारे में जानकारी दी गयी है. लेकिन वन विभाग के कोई भी अधिकारी अबतक सुध लेने नहीं पहुंचे हैं . मालूम हो कि हजारीबाग में जंगली हाथियों का प्रकोप नया नहीं है. इससे पहले भी हाथियों ने गांव में उत्पात मचाया है. हाथियों का झुंड जंगल से गांव की तरफ आ रहे हैं. इसे भी पढ़े : अमेरिका">https://lagatar.in/america-threatened-india-will-have-to-ready-to-pay-the-price-of-alliance-with-russia-voting-in-unga-today/">अमेरिका

ने धमकाया, रूस से गठबंधन की कीमत चुकाने के लिए तैयार रहे भारत, UNGA में वोटिंग आज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp