Hazaribag : हजारीबाग में पिछले एक महीने से होमगार्ड के अभ्यर्थी भूख हड़ताल और धरना पर बैठे हुए हैं. हजारीबाग के नवनिर्मित उपायुक्त कार्यालय के सामने ये लोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री दर्शन दो, नियुक्ति नहीं मृत्यु दो…के नारा के साथ इन आंदोलनकारियों ने हजारीबाग से रांची तक पैदल मार्च शुरू किया है. मार्च में लगभग 40 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों हैं.
3 दिनों की सफर के बाद ये रांची पहुंचेंगे
अभ्यर्थी मुख्यमंत्री दर्शन दो के नारे के साथ रांची की ओर निकल गये हैं उम्मीद हैं. 3 दिनों की सफर के बाद ये रांची पहुंचेंगे. वहां इनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से होगी, इसमें अभ्यर्थियों को भी संशय है. अभ्यर्थियों ने कहा कि चाहे जो हो जाये जब तक अभ्यर्थियों की समस्याओं को संज्ञान में नहीं लिया जायेगा, तब तक वह रांची से नहीं हिलेंगे. हजारीबाग में भी धरना और अनशन का कार्यक्रम चलता रहेगा.
इसे भी पढ़ें – विधायक सरयू राय ने सीएम को पत्र लिख मेनहर्ट, कंबल घोटाला सहित आधा दर्जन मामलों में कार्रवाई करने को कहा
[wpse_comments_template]