Search

हजारीबाग: लोकनायक जयप्रकाश आंख अस्पताल के वरीय नेत्र सर्जन सम्मानित

Hazaribagh: विश्व नेत्र दिवस के अवसर पर रांची में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका आयोजन नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस, जेएसएलपीएस और साइट सेवर्स के सहयोग से किया गया. इसमें लोकनायक जयप्रकाश आंख अस्पताल बहेरा चौपारण के वरीय नेत्र सर्जन डॉ आलोक कुमार को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें वित्तीय वर्ष 2021-22 में अधिकतम मोतियाबिंद सर्जरी करने के लिए दिया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डाइरेक्टर, मुख्य निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ कृष्णा कुमार, डॉ रंजीत प्रसाद नोडल ऑफिसर, विष्णु सी परिदा मुख्य संचालन पदाधिकारी जेएसएलपीएस, सुदीप्तो मोहंती क्षेत्रीय निदेशक साइट सेवर्स, अरुनलता केरकेट्टा, सिविल सर्जन, रांची राजमोहन उपनिदेशक (सेवनिर्वित), जितेंद्र कुमार यादव निदेशक, अशीम भट्टाचार्य महाप्रबंधक पूर्णिमा नेत्रालय, सतीश गिरिजा सचिव, नवभारत जागृति केंद्र, कृति रावत और करुणा निधि कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–  RSS">https://lagatar.in/dr-ilyasi-who-called-rss-chief-mohan-bhagwat-the-father-of-the-nation-the-sage-of-the-nation-is-getting-y-security-threats/">RSS

चीफ मोहन भागवत को राष्ट्रपिता, राष्ट्रऋषि करार देने वाले डॉ इलियासी को Y+ सुरक्षा, मिल रही हैं धमकियां
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp