Hazaribagh: विष्णुगढ़ प्रखंड के मड़मो-डुमरियाटांड़ के जंगल से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कच्चा स्टीम कोयला जब्त किया. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला तस्कर बोकारो जिले के बेरमो थाना अंतर्गत बंदखारो के सुरक्षित वन क्षेत्र से कोयले का अवैध उत्खनन कर उसे प्लास्टिक के बोरियो में भरकर बाइक से मड़मो के डुमरियाटांड़ के जंगल में डंप कर रहे हैं. फिर बड़े वाहनों में लोड कर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से चोरी छिपे बेचने वाले हैं. इस सूचना पर एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर कोयला जब्त किया. इसे भी पढ़ें– मोदी">https://lagatar.in/subramanian-swamy-lashed-out-at-modi-government-over-ram-setu-said-not-a-single-affidavit-in-8-years/">मोदी
सरकार पर रामसेतु को लेकर बरसे सुब्रमण्यन स्वामी, कहा, 8 साल में एक भी हलफनामा नहीं, SC ने जवाब तलब किया [wpse_comments_template]
हजारीबाग: विष्णुगढ़ जंगल से भारी मात्रा में कच्चा स्टीम कोयला जब्त

Leave a Comment