Hazaribagh : जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड की मढ़मो पंचायत के डुमरिया टांड़ में पति ने पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पति ने भी पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. हत्या का कारण गृह कलह बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान महेश तुरी और मंजू देवी के रूप में हुई है.
दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
जानकारी के अनुसार, महेश नशे की हालत में हमेशा पत्नी मंजू देवी से झगड़ा करता था. शुक्रवार को भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद महेश ने टांगी से पत्नी पर हमला कर दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके बाद महेश ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी.
इसे भी पढ़े : मॉर्निंग वॉक पर निकले आजसू नेता पर जानलेवा हमला, हाथ में लगी गोली
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि हजारीबाग में 2 दिनों के अंतराल में यह दूसरी घटना है, जब पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. गुरुवार को भी बड़ा बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़े : अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और इंफ्रा के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा
[wpdiscuz-feedback id=”lm7nj4ygwj” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]