Hazaribagh : उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में चैत्र नवरात्र पर संपूर्ण पर्व के दौरान विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने व विधि व्यवस्था संधारित कर शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराने के लिए हजारीबाग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारीयों को संबोधित किया. वहीं पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस आपस में बेहतर तालमेल रखें. सभी दंडाधिकारी पॉजिटिव माइंडसेट और एटीट्यूड के साथ निर्धारित स्थल पर मौजूद रहें. किसी भी तरह की सूचना वरीय अधिकारियों व कंट्रोल रूम को दें. वहीं उपायुक्त ने भी सभी दंडाधिकारियों को सजग व मुस्तैद रहते हुए जुलूस संपन्न कराने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामनवमी त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए 22 जोन और 67 सेक्टर बनाए गए हैं. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस संपन्न कराने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने किसी भी तरह की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर साझा किया, जो निम्नवत है : 8002529348, 8002529349.
मौके पर आईजी बोकारो रेंज डॉ. माइकल राज, डीआईजी हजारीबाग सुनील भास्कर, उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, एसडीओ शैलेश कुमार, एसडीपीओ सिवाशीष कुमार, डीएसपी व सभी जिला स्तरीय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की 98 करोड़ की संपत्ति ईडी ने कुर्क की
[wpse_comments_template]