Hazaribagh: चौपारण पुलिस ने सोमवार को अवैध पोड़ा कोयला और मवेशी लदे पिकअप वैन को पकड़ा. साथ ही इस तस्करी में शामिल दो लोगों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण के रास्ते तस्कर अवैध रूप से पोड़ा कोयला और मवेशी लदे पिकअप वैन बिहार की ओर ले जा रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए जीटी रोड पर पुलिस बल के साथ चेकिंग लगाया गया. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-inaugurate-mahakal-lok-on-tuesday-the-temple-corridor-is-grand/">पीएम
मोदी मंगलवार को ‘महाकाल लोक’ का करेंगे उद्घाटन, भव्य है मंदिर कॉरिडोर थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में चौपारण से बिहार की ओर जाने वाली गाड़ियों की जांच की गई. इसी क्रम में एक पिकअप वाहन को बिना वैध कागजात के साथ पोड़ा कोयला और तीन भैंस को लाद कर ले जाता पाया गया. चालक ने न कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया. इस पर पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक चंदन कुमार यादव और सोनू कुमार यादव उर्फ राज यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसे भी पढ़ें– मोदी">https://lagatar.in/modi-narrated-the-old-anecdote-when-mulayam-singh-gave-his-blessings-in-the-lok-sabha-and-said-may-you-be-victorious/">मोदी
ने सुनाया पुराना किस्सा- जब लोकसभा में मुलायम सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा- विजयी भव: [wpse_comments_template]
हजारीबाग: अवैध कोयला लदा पिकअप वैन पकड़ाया, दो को जेल

Leave a Comment