6 लाख फिरौती की कर रहे थे मांग
आरोपी पिछले तीन दिनों से पुलिस एवं गुमशुदा बच्चे के परिजनों को घूमाते रहे एवं युवक की हत्या करने के बाद अपने ही परिजनों से छह लाख रुपए फिरौती की मांग कर रहे थे. पुलिस ने शव को बीते रात कोल्हुआ कूदर स्थित दुलकी नदी के एक पत्थर की गुफा से बरामद किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें काशी यादव, चचेरा भाई बिट्टू राणा और एक अन्य का नाम शामिल है. पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने थाना प्रभारी एवं वरीय अधिकारियों से मिलकर इसकांड में संलिप्त दोषियों को सख्त-से-सख्त सजा दिलाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें:धनबाद:">https://lagatar.in/hazaribagh-arena-became-the-office-of-rural-development-special-division-hiva-owners-submitted-memorandum-to-dc/">धनबाद:होलीमय हुआ कोयलांचल, मिलन समारोह खूब मचा धमाल दूसरी खबर
चट्टीबरियातु कोल माइंस की ग्राम सभा, 75 आवेदनों पर सुनवाई
alt="" width="600" height="360" /> Keredari : केरेडारी प्रखंड के अंतर्गत चट्टीबरियातु, पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता चट्टीबरियातु मुखिया झरीलाल महतो ने की. मुख्य रूप से ग्राम सभा में कई ग्रामीणों ने अपनी बातों को बारी-बारी से रखा. एक ग्रामीण ने बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने में बड़ी समस्या आ रही है. इस पर मुखिया झरीलाल महतो ने बताया कि यह ग्राम सभा मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में पूरी तरह से सहयोग करेगी. पहले चरण में लगभग 75 आवेदनों का निराकरण किया गया. मौके पर पंचायत सेवक रामभजन राम एनटीपीसी के डीजीएम नीरज गौतम, विनोद पाठक, ऋत्विक कंपनी के आर एंड आर अधिकारी पार्थ सार्थी रॉय, संतोष प्रसाद, बासित अकरम, महेश साहू, महावीर पासवान, शमशेर आलम, राजेन्द्र राम छोटन सिंह, सांसद प्रतिनिधि बालगोविंद सोनी, लालदेव पासवान समाजसेवी एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे. तीसरी खबर
हेमंत सरकार का बजट गरीब जनता की भावनाओं के साथ धोखा : सरोज सिंह
alt="" width="600" height="340" /> हेमंत सरकार को कोई काम ही नहीं करना है, तो बजट का कोई मायने की नहीं है. यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने शनिवार को अटल भवन के सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 12% कृषि बजट ,22% पेयजल पर मात्र पिछले बजट में हेमंत सोरेन सरकार ने केवल खर्च की है. रेवेन्यू कलेक्शन का लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रही है. राजस्व वसूली में यह सरकार पीछे रह रही है. वर्तमान में 6200 स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. 90 हजार से भी अधिक शिक्षक भर्ती का पद खाली है. इस साल केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक लाख सोलह हजार चार सौ अठारह हजार करोड़ रुपए पास किए हैं. रेलवे में पांच हजार दो सौ इकहत्तर करोड़ झारखंड में 2014 से 2023 तक मोदी सरकार ने दिया है. मोदी सरकार में ईडी ने एक लाख करोड़ से भी अधिक पैसे जब्त किए है. हेमंत सोरेन सरकार ने कहा था कि दो लाख ऋण माफ करेंगे, उन्होंने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है. भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, दुष्कर्म आदि के अलावा इस सरकार में कुछ नहीं है. इसे भी पढ़ें:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-vasantotsav-is-celebrated-all-around-the-city-holi-is-meeting-heart-to-heart/">बोकारो
: शहर में चारो तरफ़ वसंतोत्सव की धूम, होली मिलन में मिल रहे दिल से दिल
Leave a Comment