Search

हजारीबाग : पंजी छेड़छाड़ मामले में अब सीओ ने दिया थाना में आवेदन

पहले सीओ-सीआई समेत छह पर हो चुका है केस दर्ज Hazaribagh : कटकमदाग अंचल अधिकारी शशि भूषण सिंह ने लूटा के सूरज कुमार के खिलाफ कार्यालय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के विरूद्ध सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. अंचल अधिकारी ने आवेदन में कहा है कि धारा 354 एवं 506 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सूरज कुमार पर कार्रवाई की जाए. दरअसल कटकमदाग प्रखंड के अंचलाधिकारी शशि भूषण सिंह, सीआई समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी सूरज कुमार के हजारीबाग न्यायालय में परिवाद संख्या 514/2023 के आलोक में दर्ज की गई है. कटकमदाग थाने में दर्ज हुए मामले में धारा 420, 406, 466, 467, 468 /बी और 120बी लगाई गई है. अंचलाधिकारी के अतिरिक्त सर्कल इंस्पेक्टर दिलीप कुमार गुप्ता, कर्मचारी राजेश्वर राम समेत गोपाल पांडे, पप्पू पांडे और अनंत मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें :सरकार">https://lagatar.in/relief-from-the-reply-of-the-government-and-dhanbad-municipal-corporation-being-satisfied-the-high-court-executed-the-pil/">सरकार

और धनबाद नगर निगम के जवाब से राहत, संतुष्ट होकर हाइकोर्ट ने निष्पादित की PIL

मामला न्यायालय में

दरअसल एक प्लॉट पर पूर्व में उपायुक्त ने दस्तावेज में छेड़छाड़ को लेकर तत्कालीन प्रखंड कर्मियों पर प्राथमिकी करने का आदेश दिया था. अंचल अधिकारी ने डीसी के आदेश पर प्राथमिकी करना तो दूर, उसी जमीन को रजिस्टर टू में दर्ज भी किया और लगान रसीद काटने का निर्देश भी दे दिया. इस मामले में अंचलाधिकारी शशि भूषण सिंह ने बताया यह बहुत पुराना मामला है, जिसकी जानकारी उपायुक्त समेत सभी को है. उनसे पूर्व के अंचलाधिकारी के समय से ही रजिस्टर टू में जिनका नाम दर्ज है, उन्हीं के नाम से जमीन ऑनलाइन हुई है और लगान रसीद निर्गत करने का आदेश दिया गया है. जमीन पर कब्जा भी उन्हीं का है. उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह गलत है. मामला न्यायालय में है. इसलिए जो भी न्यायालय का फैसला होगा, वह स्वीकार होगा. इसे भी पढ़ें :बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-teacher-removed-kalava-from-students-hand-fury-in-hindu-organizations/">बोकारो

: शिक्षक ने छात्र के हाथ से हटवाया कलावा, हिंदू संगठनों में रोष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp