Search

हजारीबाग: डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्रों ने पंचतंत्र समेत कई पुस्तकों के मर्म को जाना

Hazaribag : डीएवी पब्लिक स्कूल के यूकेलिपटा ब्रांच के प्री प्राइमरी शाखा में कक्षा द्वितीय के बच्चों के बीच पुस्तक समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बच्चों ने पंचतंत्र, फॉक टेल्स, सिंड्रेला, जातक कथाएं जैसी पुस्तकों के बारे में जाना.भाग लेने वाले बच्चों में रिज्ञया शूकर चौधरी, प्रीतीश मंडल, अर्नेश राज, कृतिका, अभिनव सोनी, मानविका आनिशा, विशालाक्षी, युवराज, आदर्श और चिराग शामिल थे. बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ इसका प्रदर्शन किया. सुपरवाइजरी प्रमुख संपा श्रीवास्तव ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में गीतांजलि, मीनाक्षी, पिंकी, नुसरत, शगुफ्ता, स्वीटी आदि शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा. इसे भी पढ़ें-सरकारी">https://lagatar.in/weekly-holiday-on-friday-legal-action-will-be-taken-against-those-who-do-not-obey-the-order-education-secretary/">सरकारी

स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी का मामला, आदेश नहीं मानने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : शिक्षा सचिव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp