लटकी पड़ी है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पिछले वर्ष नहीं बना एक भी मकान घर के लिए अपनी बारी का कई लोग कर रहे इंतजार दफ्तरों का चक्कर काट कर हो रहे परेशान Gyan Kumar Paswan Keredari : हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का बुरा हाल है. 16 पंचायतों में 704 आवास का काम अधर में लटका हुआ है. वित्तीय सत्र 2020- 2021 और 2021- 2022 दो साल में भी योजनाएं पूरी नहीं हो सकी. ऐसे में लाभुक सिर पर छत की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. आवास अधूरा रहने पर वर्ष 2022 में एक भी नया आवास का कार्य शुरू नहीं हो सका. ऐसी स्थिति में सूची में नाम होने के बावजूद कई गरीब परिवार आवास के लिए मुख्यालय के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का चक्कर काट रहे हैं. इसे भी पढ़ें–
हजारीबाग">https://lagatar.in/demand-for-early-passenger-train-from-hazaribagh-to-metros-otherwise-warning-to-stop-goods-train-from-30/">हजारीबाग
से महानगरों के लिए जल्द यात्री ट्रेन की मांग, नहीं तो 30 से मालगाड़ी बंद कराने की चेतावनी लंबित आवास का काम पूरा कराना बड़ी चुनौती
केरेडारी प्रखंड में लंबित आवास का काम पूरा कराना सरकारी अधिकारियों और कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. केरेडारी प्रखंड के मनातू पंचायत में सबसे अधिक 205 आवास अधूरे हैं. मनातू में 205 आवास में से मजदूरी भुगतान के लिए 93 आवास लंबित रखा गया है. इसके अलावा बरियातू पंचायत में 6, बेलतू में 62, बेगवारी में 78, बुंडू में 47, चट्टी बारियातू 6, गर्रीकला में 30, हेवई में 32, कंडाबेर में 19, कराली में 88, केरेडारी में 17, पचरा में 19, पांडू में 32, पेटो में 38, पाताल में 76 और सलगा में 50 आवास अपूर्ण हैं. आवास का कार्य अधूरा रहने पर कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
लाभुकों ने बयां की अपनी व्यथा
केरेडारी प्रखंड के गरीब परिवार के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इस बाबत भूमिका देवी और गुड़िया देवी कहती हैं कि आवास सूची में एक साल पहले नाम आया, लेकिन आज तक घर नहीं मिला. बरसात में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें–
बैंक">https://lagatar.in/five-lakh-rupees-looted-from-a-woman-who-was-withdrawing-money-from-the-bank/">बैंक
से पैसे निकाल कर जा रही महिला से पांच लाख रुपये की लूट सूची में नाम दर्ज, जॉब कार्ड का नंबर गलत होने से लाभुक आवास से वंचित : प्रमुख
वहीं केरेडारी प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि आवास योजना की सूची में नाम है, लेकिन जॉब कार्ड नंबर गलत हो जाने के कारण गरीब और जरूरतमंद योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. सूची में दर्ज नाम वाले लाभुकों के जॉब कार्ड में त्रुटियों का शुद्धिकरण कर गरीब परिवारों को योजना का लाभ मिलना चाहिए.
पुराने आवास के पूरा होने पर ही नई योजना पर काम शुरू होगा : बीडीओ
इस बाबत केरेडारी के बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने बताया कि आवास का कार्य अभी लंबित है. जो पुराना है, उस आवास का कार्य पूर्ण कराया जा रहा है. पुराना आवास बन जाने पर ही नई योजना पर काम शुरू हो पाएगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment