उत्पादन कम होने से परेशानी
ऐसे में उत्पादन कम होने से बाजार में छर्री की आपूर्ति भी मांग के अनुरूप नहीं हो पा रही है. इसका क्रशर संचालक फायदा भी उठा रहे हैं और मनमाफिक दाम पर छर्री बेच रहे हैं. इससे आम अवाम त्राहिमाम में है. इधर, इस वजह से प्रशासन की योजनाओं के काम भी अटके पड़े हैं. जिलेभर में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम ठप पड़ा हुआ है. बालू और छर्री नहीं मिलने के कारण गरीबों के सिर पर छत नसीब नहीं पा रहे हैं. मकान नहीं बनने से सीमेंट और छड़ की भी बिक्री नहीं हो रही है. इसे भी पढ़ें-MLA">https://lagatar.in/written-complaint-against-mla-anoop-singh-in-argora-police-station-said-anoop-conspired-and-implicated-his-colleagues/">MLAअनूप सिंह के खिलाफ अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत, कहा- अनूप ने साजिश कर अपने सहयोगियों को फंसाया
alt="" width="600" height="400" />
दुकानदार भी प्रभावित
बालू और छर्री की बिक्री नहीं होने पर सीमेंट-छड़ के दुकानदार भी प्रभावित हैं. दुकानदार प्रकाश ट्रेडर्स का कहना है कि 90% बिक्री पर मार पड़ी है. एक तो ग्राहकों की संख्या अचानक कम हो गई है. अगर कोई ले भी जा रहा है, तो वह उधारी. ठेकेदारों के काम भी प्रभावित हैं. जिला संवेदक संघ के अध्यक्ष दीपक मेहता का कहना है कि 60% काम की गति धीमी हो गई है. इससे सरकारी योजना पर काम करना मुश्किल हो गया है. प्रशासन समय पर सरकारी, आवास योजना सड़क आदि का काम पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दे रहा है. ऐसे में क्या करें, कुछ समझ में नहीं आ रहा.अब तिगुने दाम पर ब्लैक में मिलते हैं सामान
कटकमसांडी स्थित पबरा के रंजीत रजक कहते हैं कि छर्री-बालू के फेर में उनका आवास अधूरा पड़ा है. ब्लैक में छर्री खरीदना उनके लिए संभव नहीं है. पहले छर्री जहां 100 सीएफटी 2000 रुपए में मिल जाते थे, वहीं अब इसके लिए 6000 रुपए की कीमत चुकानी पड़ रही है. बालू भी चोरी-छिपे मनमाने मूल्य पर बेचे जा रहे हैं. पहले बालू प्रति ट्रैक्टर 2000 रुपए में मिलते थे. अब उसी की कीमत 5000-6000 रुपए प्रति ट्रैक्टर हो गई है. ऐसे में घर बनाना ही छोड़ दिया है. पबरा के बबलू मेहता कहते हैं कि सोचा था मई-जून में अपना घर हो जाएगा. लेकिन बालू-छर्री की महंगाई की वजह से उनका गृह प्रवेश का सपना अधूरा रह गया. इसे भी पढ़ें-RINPAS">https://lagatar.in/rinpas-patient-death-case-cjm-court-orders-fir-to-kanke-police-station-jayati-shimalai-will-be-made-accused/">RINPASमरीज मृत्यु केस: CJM कोर्ट ने कांके थाना को दिया FIR का आदेश, जयती शिमलइ को बनाया जायेगा आरोपी
झोपड़ी में ही कट रही बरसात
मालती देवी कहती हैं कि पांच माह पूर्व ही सरकारी दीनदयाल आवास उन्हें नसीब हो जाती. लेकिन ठेकेदार ने अब तक मकान बनाकर नहीं दिया है. ठेकेदार बालू-छर्री का रोना रोता है. सोचा था बरसात में सिर छिपाने के लिए अपना घर मिल जाएगा. लेकिन अब भी झोपड़ी में ही रहकर बरसात का मौसम काट रही हैं.alt="" width="600" height="400" />

Leave a Comment