Search

हजारीबाग : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Hazaribagh : जिले में  एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है. एसीबी की टीम ने चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सतीश कुमार को चार हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सतीश कुमार पर ममता वाहन के बिल का भुगतान करने के बदले चार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.

 

ममता वाहन के बिल का भुगतान करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

जानकारी के अनुसार, ममता वाहन के मालिक उज्जवल सिंह (बाददादपुर गांव निवासी) ने एसीबी में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. उज्जवल सिंह के अनुसार, ममता वाहन से संबंधित तीन-चार महीने का बिल बकाया था, जिसकी कुल राशि लगभग 25 हजार रुपये थी. इन बिलों का भुगतान करवाने के लिए केंद्र प्रभारी सतीश कुमार ने उनसे रिश्वत की मांग की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की पूरी जांच की. जांच में पुष्टि होने के बाद हजारीबाग एसीबी की टीम ने सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Follow us on WhatsApp