Search

हजारीबाग : बरही व चौपारण में प्रशासन का फ्लैग मार्च समेत 4 खबरें

Barhi / Chauparan : मुहर्रम की पूर्व संध्या पर बरही में प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में एसडीओ पूनम कुजूर, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, दाराेगा मो. समसुद्दीन सहित जैप के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च बरही शहर के चारो प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए विभिन्न पंचायतों के लिए रवाना हो गई. एसडीओ ने बताया कि मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक टीम दिन रात विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक कर समस्याओं की जानकारी ले रही है. सभी लोग आपसी सदभाव के साथ मुहर्रम मनाने के लिए कृत संकल्पित हैं. उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाह नहीं फैलाने और उससे दूर रहने की अपील की है. इधर चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर सहित चौपारण थाना के अन्य अधिकारी सहित जैप के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. यह चौपारण बाजार होते हुए महाराजगंज के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए विभिन्न पंचायतों के लिए रवाना हो गया. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/neel-of-jharkhand-won-two-gold-shubham-also-won-gold/">झारखंड

के नील ने जीते दो स्वर्ण, शुभम को भी गोल्ड
दूसरी खबर

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Vishnugarh : घर लौटने के दौरान मेरु में हुई सड़क दुर्घटना में विष्णुगढ़ के भोला वर्णवाल के पुत्र चंदन कुमार की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चंदन कुमार अपने दोस्त सुनील कुमार उर्फ तुलसी के साथ अपाची बाइक पर सवार होकर विष्णुगढ़ की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान मेरु के पास किसी अज्ञात वाहन के चकमे से बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराते हुए गहरे गड्ढे में जा गिरी. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए हजारीबाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया. तीसरी खबर

एटीएम का ताला काटने के आरोप में युवक गिरफ्तार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/gggg-1-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Hazaribagh:  कोर्रा थाना क्षेत्र में एक साल से फरार एटीएम काटने वाले आरोपी युवक अभिषेक सिंह उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र का निवासी है. इस संबंध में कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर में चोरी की नीयत से मटवारी स्थित स्टेट बैंक की एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था. गश्ती दल ने वहां मौजूद युवकों में एक को गिरफ्तार किया था. इसमें मामले में अभिषेक फरार चल रहा था. इसे भी पढ़ें :पलामू">https://lagatar.in/tampering-with-tricolor-in-palamu-picture-goes-viral/">पलामू

में तिरंगे के साथ छेड़छाड़, तस्वीर वायरल
चौथी खबर

सियारकोनी में 150 बोरी अवैध कोयल जब्त

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/coal-28_684-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Chauparan: वन विभाग ने छोपमारी कर 150 बोरी अवैध कोयला जब्त किया है. सियरकोनी के न्यू गंगोत्री होटल के पीछे छापेमारी में यह सफलता मिली. वन कर्मी पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सियारकोनी में छापेमारी की गई. छापेमारी दल में प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षी पंकज कुमार, अजीत कुमार गंझू, गृह रक्षक उमेश कुमार, बरही के फॉरेस्टर अमर आनंद सरस्वती आदि शामिल थे. बता दें कि यहां बाइक से अवैध कोयले का परिवहन लगातार जारी है. कोयले को चौपारण के विभिन्न होटलों और जंगलों में जमा कर कोयला तस्कर ट्रक से बिहार के मंडियों तक पहुंचा रहे हैं. इससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp