Hazaribagh: उद्योगपति पीके गर्ग के नेतृत्व में रियाडा स्थित विभिन्न फैक्ट्रियों के उद्योगपतियों ने शुक्रवार को एसडीओ पूनम कुजूर से मुलाकात की. उद्योगपति बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मारे गये मजदूर मामले को लेकर धरना-प्रदर्शन होने से काफी विचलित थे. उन्होंने एसडीओ से इस प्रकार के प्रदर्शन को गैरकानूनी बताते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की. इसे भी पढ़ें– Swiggy:">https://lagatar.in/swiggy-request-of-the-customer-that-do-not-send-muslim-delivery-boy-tmc-mp-mahua-moitra-said-a-police-case-should-be-registered/">Swiggy:
TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें…वाले ग्राहक के अनुरोध पर बरसी, कहा, पुलिस में केस दर्ज हो उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में भविष्य में धरना-प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. एसडीओ ने भी मजदूरों व कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया. उन्होंने उद्योगपतियों को नियमानुसार कंपनी चलते हुए कर्मियों व मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व ईपीएफ खाता चालू कराने की भी बात कही. इसे उद्योगपतियों ने मान लिया. उन्होंने इसे जल्द लागू करवाने की बात कही. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-ins-vikrant-to-the-service-of-the-nation-said-india-is-witnessing-the-sunrise-of-a-new-future/">पीएम
मोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश सेवा में समर्पित किया, कहा, भारत नये भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है [wpse_comments_template]
हजारीबाग: उद्योगपतियों ने एसडीओ से की मुलाकात, लगाई सुरक्षा की गुहार

Leave a Comment