अब भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं कर्पूरी ठाकुर : गौतम सागर राणा
सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो ने किशोरियों के लिए समाज कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. श्रम अधीक्षक ने कौशल विकास की जानकारी साझा की. साथ ही जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद ने बाल अधिकार, बाल विवाह एवं प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. चुरचू की बीडीओ इन्द कुमार ने बाल विवाह रोकने संबंधी कानून के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जो भी दोषी पाये जाते हैं, उन पर कानूनी कारवाई का भी प्रावधान है. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ रेखा रानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम में बीइइओ भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में 500 महिलाएं एवं पुरूषों ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने स्वागत गीत, नृत्य एवं बाल विवाह पर नाटक का मंचन किया. मंच संचालन प्लान इंडिया के बिनोद राणा एवं कार्यक्रम संयोजक रंजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-people-from-bihar-and-up-secretly-come-to-make-litti-chokha-and-build-houses-one-after-the-other-hemant-soren/">चाईबासा: बिहार व यूपी के लोग गुपचुप, लिट्टी-चोखा बनाने आते हैं और तल्ला पर तल्ला मकान बना लेते हैं : हेमंत सोरेन [wpse_comments_template]