Search

हजारीबाग : वेतनमान समेत कई मुद्दों पर जुटे एकीकृत सहायक अध्यापक

Hazaribagh : एकीकृत सहायक अध्यापक महासंघ की बैठक रविवार को झील परिसर में हुई. इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के सभी सहायक अध्यापकों को वेतनमान कैसे मिले था. महासंघ के जिलाध्यक्ष चंदन मेहता ने कहा कि वर्तमान सरकार बनने पर सहायक अध्यापकों में आस जगी कि यह सरकार वेतनमान पर काम करेगी. इस पर बात आगे बढ़ी भी. एक नियमावली बनाई गई. परंतु नियमावली में जो लाभ देने के लिए बात की गई, वह अभी पूर्ण रूप से धरातल पर नहीं उतर पाना सहायक अध्यपकों के लिए दुर्भाग्य की बात है. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-senior-congress-leader-ram-kumar-ojha-is-no-more/">हजारीबाग

: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम कुमार ओझा

मौके पर ये रहे मौजूद

चंदन मेहता ने कहा कि सहायक अध्यापकों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा का लाभ न मिल पाना, ईपीएफ पर अब तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होना, सहयोग राशि नहीं मिल पाना, मानदेय में चार फीसदी की बढ़ोतरी के लिए प्रखंड व जिला स्तर के पदाधिकारियों की शिथिलता दिखाना दुर्भाग्य है. अगर वर्तमान सरकार जल्द इस पर विचार नहीं करती है, तो बाध्य होकर सहायक अध्यापक पुनः सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष और संचालन जिला महासचिव शंकर प्रसाद ने किया. बैठक में कोषाध्यक्ष प्रमोद मेहता, मीडिया प्रभारी देवनारायण प्रसाद, अलख राम, मनोज घोष, संजय पंडित, राजकुमार मेहता, लीलधारी प्रसाद, कृष्णा गोप, सतेंद्र कुमार, बिनोद प्रजापति, कुलेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, सुसाना टोप्पो, कुंज बिहारी, प्रबोध पांडेय, सुकर ठाकुर समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :कांग्रेसियों">https://lagatar.in/congressmen-celebrate-victory-in-karnataka/">कांग्रेसियों

ने कर्नाटक में जीत पर मनाया जश्न
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp