Search

हजारीबाग: पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस क्विज, खिताब पर गांधी हाउस का कब्जा

Hazaribagh: चौपारण प्रखंड के नवभारत जागृति केंद्र की ओर से संचालित सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस क्विज का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में चार हाउस गांधी, टैगोर, सुभाष और जेपी हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य रीना पांडे ने किया. क्विज मास्टर इंद्रजीत कुमार शर्मा ने कई प्रश्नों को छात्रों के बीच रखा. दूसरे क्विज मास्टर राजीव रंजन लाल का प्रेजेंटेशन भी बेहतरीन रहा. निणार्यक के रूप में अजीत कुमार पांडे, शंकर सिंह, भोला सिन्हा, व्यास पांडे, आशीष पांडेय और पूर्णिमा कुमारी की भी भूमिका काफी अच्छी रही. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर गांधी हाउस 90 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान पर रहा. वहीं दूसरे स्थान पर 54 अंक प्राप्त कर सुभाष हाउस और तृतीय व चतुर्थ स्थान पर टैगोर एवं जेपी हाउस रहा. इसे भी पढ़ें– रांची:">https://lagatar.in/ranchi-shops-being-demolished-from-otc-to-piska-mod-for-flyover-employment-crisis-in-front-of-500-shopkeepers/">रांची:

फ्लाईओवर के लिए ओटीसी से पिस्का मोड़ तक तोड़ी जा रहीं दुकानें, 500 दुकानदारों के सामने रोजगार का संकट
क्विज में गांधी हाउस की ओर से विवेक कुमार, श्रीकांत प्रसाद, अभिजीत कुमार, आनंद गुप्ता, सिटी गुप्ता, लवली कुमारी, प्रतिमा भारती और बबली कुमारी ने भाग लिया. प्राचार्य ने विजेता टीम को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दीं. साथ ही कहा कि क्विज से बच्चों का जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स का रिवीजन होता है. क्विज से बच्चों में विवेक और बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-government-is-also-in-danger-of-operation-lotus-everyone-will-be-in-touch-with-each-other-through-mobile-mahua-manjhi/">झारखंड

सरकार को भी ऑपरेशन लोटस का खतरा, मोबाइल से सभी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे- महुआ मांझी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp