Ranchi : हजारीबाग जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह और रांची के टुकटुक होटल के बीच दिलचस्प रिश्ता है. यह होटल उनकी पत्नी के नाम से है. इस होटल के एकाउंट से उनकी पत्नी को हर माह वेतन के रुप में लाखों रुपये मिलते हैं. और इस मामुली सा दिखने वाले होटल के एकाउंट में एक-एक दिन में डेढ़-दो लाख रुपया तक जमा हो जाता है.
जितेंद्र सिंह वही जेल अधीक्षक हैं, जिनसे सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने पूछताछ की है. हजारीबाग स्थित जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद जमीन घोटाले के आरोपी विनय सिंह को वीआईपी सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में पूछताछ की गई है.
जानकारी के मुताबिक जेल अधीक्षक पद पर काम करते हुए जितेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के भी आरोप हैं. इन आरापों की जांच अभी तक नहीं हो सकी है. उन पर आरोप है कि उन्होंने भ्रष्टाचार से मिले पैसे से रांची में जमीन खरीद करके एक होटल खोला है. होटल का नाम टुकटुक पैलेस है. जिसमें एक रेस्टोरेंट भी है.
जांच एजेंसी को जो शिकायत दी गई है कि उसके मुताबिक टुकटुक होटल के एकाउंट में एक-एक दिन में डेढ़ से दो लाख रुपये जमा होते हैं. मामुली सी होटल में इतनी कमाई संभव नहीं है. जेल अधीक्षक की पत्नी को कंपनी में निदेशक होने के नाते प्रति माह करीब दो लाख रुपया का वेतन मिलता है. आरोप है कि यह सब भ्रष्टाचार से मिले रकम को खपाने के लिए दिखावे के लिए किया जाता रहा है.


Leave a Comment