Search

हजारीबाग: जतरा मेला समिति की बैठक, 26 अक्तूबर को लगेगा मेला

Hazaribagh: आदिवासी जतरा मेला समिति ने शुक्रवार को दीपुगढ़ा स्थित आवासीय कार्यालय में बैठक की. इसका नेतृत्व झामुमो नेत्री रुचि कुजूर ने किया. बैठक जतरा मेला के आयोजन को लेकर किया गया. बैठक में बताया गया कि कटकमदाग प्रखंड स्थित जमुआरी में 26 अक्तूबर को जतरा मेला लगेगा. यहां 60 वर्षों से जतरा मेले का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में जतरा मेला समिति के अध्यक्ष अजय टोप्पो, सचिव वीरेंद्र उरांव, कोषाध्यक्ष अजय मुंडा, आदिवासी छात्र नेता विक्की कुमार धान, सुनील कुजूर, राहुल बांडों, बिरसा टोप्पो और सूकरा उरांव ने आग्रह किया कि जतरा मेला में झारखंड सरकार के मंत्री को बुलाया जाय. यह भी निर्णय लिया गया कि अपनी आदिवासी संस्कृति और कला की पहचान बरकरार रखना है. समाज की कुरीतियों से दूर रखना है. इसे भी पढ़ें–  ब्रिटेन">https://lagatar.in/britain-after-trusss-resignation-again-in-the-race-for-the-post-of-pm-boris-johnson-and-rishi-sunak/">ब्रिटेन

: ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम पद की रेस में फिर बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक, पेनी मोर्डौंट भी कतार में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp