Hazaribagh: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से जेबीकेएसएस समर्थित प्रत्याशी संजय मेहता ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इससे पहले संजय मेहता की नामांकन रैली मटवारी गांधी मैदान से निकली और हज़ारीबाग समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंची. रैली में जयराम महतो समेत हज़ारों की संख्या में में समर्थक दिखे. मौके पर संजय मेहता ने कहा कि नामांकन के दौरान 40 डिग्री तापमान और चिलचिलाती धूप में हज़ारों समर्थकों ने यह संदेश दिया है कि हज़ारीबाग की जनता परिवर्तन के मूड में है. इस बार जनता उसे ही वोट करेगी जो झारखंडी मुद्दों को उठाएगा. जो स्थानीयता, नियोजन, पुनर्वास, विस्थापन और सामाजिक न्याय की बात करता है. अपने समर्थकों के बीच संजय मेहता ने नामांकन के बाद हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए विकास के नए कीर्तिमान गढ़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि समर्पित सेवा भाव से अपनी माटी का सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है. जिस तरह पिछले 3 वर्षों से झारखंड बचाने के लिए हमलोगों ने जनता की आवाज बुलंद की है उसी तरह आगे भी सड़क से सदन तक झारखंडियत की आवाज बुलंद करता रहूंगा. वहीं जयराम महतो ने जनता से संजय मेहता का समर्थन करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह बुधवार को करेंगे नामांकन