Hazaribagh : झामुमो केंद्रीय समिति ने हजारीबाग जिला कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. पार्टी ने 7 सदस्यीय हजारीबाग जिला संयोजक मंडली का गठन किया है. जिन्हें 30 दिनों के अंदर प्रखंड, पंचायत समितियों का गठन कर उसे सूची भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि जिला समिति का गठन किया जा सके.
इसे भी पढ़ें –जमशेदपुर : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में“राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023”के लिए आवेदन 30 जुलाई तक
ये हैं संयोजक मंडली में
संयोजक मंडली में संजीव बेदिया, कमल नयन सिंह,टेको चंद महतो, सोना राम मांझी, राम किशोर मुर्मू, इजहार अंसारी, नीलकंठ महतो आदि को शामिल किया गया है.
जिला अध्यक्ष पर लगा था योन शोषण का आरोप
हजारीबाग जिला अध्यक्ष शंभु लाल यादव पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद हजारीबाग जिला कमेटी को पार्टी ने भंग कर दिया. वहीं पार्टी ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. जिसमें फागू बेसरा, कमल नयन सिंह, संजीव बेदिया आदि शामिल थे. उन्होंने अपनी जांच प्रतिवेदन पार्टी को सौंपी थी. इसके बद ही साथ ही पार्टी ने हजारीबाग जिला कमेटी को भंग कर दिया, जबकि शंभु लाल यादव को 11 जुलाई को ही पार्टी से निलंबित करते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया था.
इसे भी पढ़ें –मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में लगातार दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 24 तक स्थगित
[wpse_comments_template]