: कावंड़ियों का जत्था बाबा नगरी के लिए रवाना, पीटीपीएस में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती दूसरी खबर
चौपारण में पिकअप पलटने से 15 लोग घायल
alt="" width="600" height="400" /> Chauparan: धनबाद से औरंगाबाद जा रही पिकअप के पलटने से उस पर सवार 15 लोगों के साथ डेढ़ दर्जन बकरियां भी घायल हो गईं. अधूरे सड़क निर्माण के कारण चालक को सड़क का पता नहीं चला और गाड़ी पांडेयबारा चौक से 100 मीटर पहले पलट गई. घटना रविवार देर शाम की है. हादसे के बाद लोग चीखने-चिल्लाने लगे. तुरंत आसपास के लोग टना स्थल पर पहुंचे और अंदर फंसे व नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. फिर एंबुलेंस की सहायता से घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर दल बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम बकरियों और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई. स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण यह घटना घटी. कहीं आधा-अधूरा सड़क निर्माण, कहीं सड़क पर गड्ढ़े, कहीं फ्लाई ओवर निर्माण कार्य में सुस्ती, कहीं साइन बोर्ड नहीं लगाने से ऐसे हादसे हो रहे हैं. तीसरी खबर
विधायक ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास
alt="" width="600" height="320" /> Hazaribagh: सदर प्रखंड की बेहरी पंचायत स्थित हेठ टोला में रविवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने करीब साढ़े 12 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. फिर विधायक स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हुए. ग्रामीणों के मांग पर उन्होंने निर्माणाधीन मंदिर के सौंदर्यीकरण में हर संभव सहयोग के साथ स्थानीय महिला जागरण समिति को वाद्ययंत्र उपलब्ध कराने का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन समाज हित के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. ग्रामीण अपने किसी भी सामाजिक और व्यक्तिगत कार्य प्रयोजन का निष्पादन यहां कर सकेंगे. मौके पर सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, सदर मंडल पश्चिमी अध्यक्ष रंधीर पांडेय, महामंत्री दमोदर प्रसाद, बजरंग दल जिला प्रमुख नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू, मोहन कुमार, धीरज कुमार, देवकी राणा, रूपेश राणा समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-patidari-became-champion-by-defeating-chalanga-football-competition-started-in-obra/">हजारीबाग
: चलंगा को पराजित कर पाटीदरी बना चैंपियन, ओबरा में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू चौथी खबर
डीलरों ने बांटी धोती-साड़ी
alt="" width="600" height="400" /> Chauparan: प्रखंड अंर्तगत दादपुर की विभिन्न जविप्र दुकानों में शिविर लगा कर डीलरों ने कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया. इसमें मुख्य अतिथि मुखिया गंदौरी दांगी और नेवरी करमा निवासी सह प्रखंड कार्यालय विधायक प्रतिनिधि नवीन यादव व प्रह्लाद सिंह ने संयुक्त रूप से वितरण किया. वहीं, विधायक उमाशंकर अकेला के प्रयास की सराहना की गई. [wpse_comments_template]
Leave a Comment