Hazaribagh: करणी सेना की टीम बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सिरमा गांव पहुंची. करणी सेना के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि महिला सम्मान और महिलाओं की हक की बात करने वाली इस सरकार में बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पंचायत सिरमा में बीते 10 और 11 अगस्त को एक नाबालिग लड़की को सरेआम प्रताड़ित किया गया और उठक-बैठक कराई गई. यह निंदनीय है. कहा कि उस परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई. पीड़ित परिवार के ऊपर दबाव बनाकर केस वापस लेने और गांव छोड़ने की सरेआम धमकी मिल रही है. प्रवीण सिंह ने कहा कि करणी सेना ऐसी सोच वाले लोगों को चेतावनी देती है कि वह देश की महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करे. करणी सेना उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. करणी सेना राज्य सरकार व झारखंड पुलिस से मांग करती है कि दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी हो, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा. पीड़ित परिवार वालों को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराई जाए और पीड़ित परिवार के ऊपर किए गए झूठे मुकदमे अविलंब वापस लिए जाएं. इसे भी पढ़ें- बड़ी">https://lagatar.in/big-news-hearing-in-hemant-sorens-case-completed-in-eci-waiting-for-verdict/">बड़ी
खबर : ECI में हेमंत सोरेन के मामले में सुनवाई पूरी, फैसले का इंतजार करणी सेना ने केंद्र सरकार से भी मांग की कि इस घटना की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए और सिरमा गांव में रह रहे उल्टे सोच वाले लोगों को बाहर किया जाए. पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात करने वालों में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेता वर्मा, प्रदेश सलाहकार रतन शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, करणी सेना के प्रदेश नेता विक्रम सिंह, संतोष कुमार सिंह, सतीश सिंह, दिनेश यादव, सूरज प्रकाश, सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, आतिश सिंह, हीरालाल साहू, लक्ष्मण कुमार और भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष शेर सिंह दुर्गेश सिंह सहित करणी सैनिक शामिल थे. इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-said-earlier-bjp-parliamentary-board-members-were-elected-through-elections-now-modi-chooses/">सुब्रमण्यम
स्वामी ने कहा, पहले चुनाव के जरिए भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य चुने जाते थे, अब मोदी चुनते हैं [wpse_comments_template]
हजारीबाग: करणी सेना की टीम पहुंची सिरमा, पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Leave a Comment