Hazaribagh: जिले के बरही स्थित केदारुत पंचायत का साड़ी-धोती कांड एक बार फिर सुर्खियों में है. गुरुवार को पूर्व विधायक मनोज यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में भाजपाई बरही प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां पूर्व विधायक ने बीडीओ सीआर इंदीवर के खिलाफ विहिप जिलामंत्री गुरुदेव गुप्ता पर आठ दिन बाद हुए प्राथमिकी के मामले में विरोध प्रकट करते हुए कहा कि प्रखंड प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है. इसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी.
कहा कि इस मामले में दो पक्षों के बीच विवाद था. सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने की तो बात भी नहीं है. अगर सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने के आरोप में विहिप के जिला मंत्री दोषी हैं, तो वर्तमान विधायक भी उसमें संलिप्त हैं. वह भी दोषी हैं, उन पर भी प्राथिमिकी दर्ज हो. मनोज यादव ने कहा कि प्रखंड प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई राजनीति से ओतप्रोत है. आठ दिन के बाद मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराना बिल्कुल ही असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ऐसा कहीं भी आदेश नहीं है कि सिर्फ स्थानीय विधायक ही धोती-साड़ी का वितरण करेंगे.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : हाईकोर्ट ने राज्य में प्रमोशन पर लगायी रोक, जानें पूरा मामला
उन्होंने दो टूक कहा कि अगर झूठा मुकदमा वापस नहीं हुआ और स्थानीय विधायक पर मामला दर्ज नहीं हुआ, तो वे सभी संवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे. दरअसल कुछ दिन पूर्व खेरौन गांव में स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला यादव एवं विहिप मंत्री के बीच साड़ी धोती वितरण को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें विहिप नेता पर कार्यक्रम को बाधित करने का आरोप लगाया गया. संबंधित मामले में बीडीओ सीआर इंदीवर ने बताया कि वह एक प्रशासनिक पदाधिकारी हैं. उन्हें राजनीति से किसी भी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है. उनकी नजरों में सभी पार्टियां एक समान हैं. वह प्रखंड के विकास के लिए यहां प्रतिनियुक्त हैं. उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जानकारी डीसी हजारीबाग को दी जा चुकी है. आगे की कार्रवाई उनके दिशा निर्देश पर की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस : कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोले राहुल, जो करना है कर लो…हम नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं