Hazaribagh: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 के चतुर्थ चरण का फाइनल मुकाबला शनिवार को हुआ. विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से आयोजित फाइनल मुकाबला दारू प्रखंड के जतरा मैदान हरली में हुआ. इसमें रामदेव खरीका की टीम ने जिनगा को फाइनल में 2-1 गोल से पराजित कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. इस टूर्नामेंट में दारू प्रखंड क्षेत्र की कुल 42 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका में विकास, पप्पू और कार्तिक राम और उद्घोषक की जिम्मेवारी रौशन सिन्हा ने निभाई. फाइनल के विजेता टीम रामदेव खरीका टीम को विधायक मनीष जायसवाल की ओर से 21 हजार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी दिया गया. वहीं उपविजेता टीम के रूप में हरली टीम को 11 हजार रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया. इससे पहले फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए. विधायक सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया. मौके पर मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल का रोमांच हजारीबाग के फुटबॉल प्रेमियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. सदर विधानसभा क्षेत्र में चार चरणों में विभिन्न प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2022 का समापन धनतेरस के दिन हुआ. उन्होंने कहा कि अब जल्द सदर प्रखंड में ऑल महिला नमो फुटबॉल टूर्नामेंट और उसके बाद हजारीबाग जिले के इचाक और बरही जैसे प्रखंडों में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज होगा. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-did-shri-ganesh-for-employment-fair-distributed-appointment-letters-10-lakh-government-jobs-in-a-year/">पीएम
मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य खेल-खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारना है. मौके पर विशेष रूप से भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेणुका कुमारी, भाजपा नेत्री ज्योत्सना देवी, सत्यभामा, पूनम मिश्रा, भाजपा नेता अर्जुन साव, दारू विधायक प्रतिनिधि बालदेवा बाबू, दारू सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, दारू भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, हरली मुखिया फरजाना खातून, प्रमुख कुमारी श्वेता, हरली पंचायत समिति सदस्य गीता कुमारी , पूर्व मुखिया दिलीप प्रसाद, प्रखंड महिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, रामजी कुशवाहा और सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/home-department-has-approved-rs-25-lakh-for-the-maintenance-and-other-works-of-jharkhand-war-memorial/">झारखंड
वार मेमोरियल के रखरखाव और अन्य कार्यों के लिए गृह विभाग ने 25 लाख रूपया की दी स्वीकृति [wpse_comments_template]
हजारीबाग: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में खरीका की टीम बनी विजेता

Leave a Comment