Search

हजारीबाग : सिकरी में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, चला बुलडोजर समेत 2 खबरें

एनटीपीसी बनाएगा टाउनशिप व एमडीओ कॉलोनी भू-रैयतों ने जताया विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन हजारीबाग :  बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत मौजा सिकरी में एनटीपीसी की ओर से टाउनशिप एवं एमडीओ कॉलोनी निर्माण करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए अधिसूचना जारी की गई थी. जमीन अधिग्रहण के लिए जैसे ही बुलडोजर चलाया गया, सिकरी के भू-रैयतों ने विरोध करना शुरू कर दिया. रैयतों का कहना है कि भूमि पर फसल उत्पादन होता है. आज तक किसानों को भूमि का मुआवजा नहीं मिला है. इससे पहले भी लगभग 193 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है, जिसमें 129.33 एकड़ में एनटीपीसी का टाउनशिप गया है. शेष जमीन लगभग 63.67 एकड़ में एनटीपीसी के अधीनस्थ त्रिवेणी सैनिक कोल माइंस लिमिटेड को एमडीओ कॉलोनी निर्माण के लिए मुहैया कराया गया था. रैयतों द्वारा निर्माण कार्य का विरोध किए जाने पर कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस बल तैनात कर स्थल पर काम शुरू कर दिया. इससे क्षुब्ध सिकरी के ग्रामीणों ने कंपनी के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें :राष्ट्रीय">https://lagatar.in/jharkhand-football-team-returned-as-national-champion-and-received-a-warm-welcome/">राष्ट्रीय

चैंपियन बनकर लौटी झारखंड फुटबॉल टीम का जोरदार स्वागत
दूसरी खबर

पुलिस के आवासीय भवनों के जीर्णोद्धार की मांग

Vishnugarh : कांग्रेस नेता सह प्रखंड 20 सूत्री समिति के सदस्य विशेश्वर प्रसाद ने विष्णुगढ़ थाना परिसर स्थित जर्जर पुलिस पदाधिकारी आवास एक और दो समेत बैरक के जीर्णोद्धार की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है. मुख्यमंत्री को संबोधित बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद सेअनुशंसित इस आशय का पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय को सौंपा है. इसे भी पढ़ें :चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-robbery-in-biodiesel-pump-in-broad-daylight-incident-captured-in-cctv/">चंदवा

: दिनदहाड़े बायोडीजल पंप में लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp