Search

हजारीबाग : लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने पर लगाई गई रोक

भाजपा नेता ने कुलपति को आवेदन देकर लगाई इंसाफ की गुहार Hazaribagh:  विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत लॉ कॉलेज में विधि के विद्यार्थियों को विभावि प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने पर रोक लगा दिया है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य टुन्नू गोप ने कुलपति को पत्र लिखा है और छात्रों के भविष्य को देखते हुए उचित निर्णय करने का अनुरोध किया है. टुन्नू गोप ने पत्र के जरिए बताया है कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में कुछ विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और परीक्षा में बैठने से रोका जा रहा है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से वार्ता के दौरान बताया गया कि लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य की ओर से गलत नामांकन लिए जाने के कारण विद्यार्थी निबंधन से वंचित किए गए और परीक्षा फॉर्म भरने से रोका गया है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-gangsters-akhilesh-and-garima-singh-acquitted-in-benami-property-case/">जमशेदपुर

: बेनामी संपत्ति के मामले में गैंगस्टर अखिलेश और गरिमा सिंह बरी

फीस भी लिए गए, कक्षाएं भी कीं फिर भी रोक

इस संबंध में बताया गया कि एक जांच कमेटी बनाई गई और जांच कमेटी ने दोषी को उस कार्य से दूर रखा है. जब दोषी को दंड दिया जा चुका है, तो ऐसे में बच्चों को नामांकन विधिवत होने के बावजूद निबंधन कार्य से रोकना और परीक्षा फॉर्म से वंचित करना न्याय हित में नहीं प्रतीत होता है. कॉलेज के दो लिस्ट जारी होने के बाद कोई भी लिस्ट विश्वविद्यालय ने जारी नहीं किया. फिर लॉ कॉलेज ने विद्यार्थियों से 18000 रुपए फीस भी लिया है. विद्यार्थियों ने पूरी कक्षाएं भी कीं. उसके बाद विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरने से रोका जाना कहां तक जायज है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hospital-management-is-not-giving-medicine-to-sanjeev-singh-admitted-in-rims-advocate-javed/">धनबाद

: रिम्स में भर्ती संजीव सिंह को दवा नहीं दे रहा अस्पताल प्रबंधन- अधिवक्ता जावेद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp