युवा मतदाताओं ने रखे विचार, हर हाल में मतदान करने की ली शपथ
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले आठ शख्सियत हुए सम्मानित
Hazaribagh: कोशिश के मंच पर रविवार को सुरीली शाम सजी. इसमें स्थानीय से लेकर देश के नामी फनकारों ने सतरंगी छटा बिखेरी. लोकसभा चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं ने अपने-अपने विचार रखे और हर हाल में मतदान लेने का संकल्प भी लिया. झील परिसर स्थित एम्फी थियेटर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल हस्तियों का जुटान हुआ. साथ ही विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले आठ शख्सियत को सम्मानित भी किया जाएगा. पूरा कार्यक्रम एचबी लाइव के प्लेटफॉर्म पर हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ बांसुरी वादक शुभी तन्वी के वादन के साथ हुआ. स्थानीय कलाकर पुष्कर पुष्प और विशेष चंद्रनमन के काव्य पाठ के जरिए मतदाता जागरूकता अभियान का आधार रखा. इस बीच संतूर वादन से मूर्धण्य कलाकार दिव्यांश हर्षित श्रीवास्तव ने श्रोताओं का मन मोह लिया. उभरते बांसुरी वादक राग यमन की स्वरलहरियों ने कानों में मिश्री घोल दी और तबला पर कृष्ण कुमार उपाध्याय ने भी खूब संगत दी. ट्वीन कोर्ड बैंड के शैलेश और सोनल ने सूफी फ्यूजन से शमा बांध दिया. इस मौके पर मंच का संचालन प्रख्यात उद्घोषक संजय तिवारी ने किया. वहीं विषय प्रवेश और धन्यवाद ज्ञापन एचबी लाइव के संचालक सह वरिष्ठ पत्रकार विस्मय अलंकार ने किया.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : बुजुर्गों के साथ मनायी शादी की वर्षगांठ
गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रख्यात कलाकार और विभावि में कार्यरत डॉ मुकेश राम प्रजापति,विवेक आनंद प्रमोद कुमार, धनंजय, चंदन, प्रणय ,नेहरू समेत एचबी लाइव से जुड़े सभी लोगों ने सहयोग किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता संतोष सिंह, विशिष्ट अतिथि आईसेक्ट विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीश गोविंद भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता व भैया अभिमन्यु प्रसाद, शिक्षाविद् एआईपीएस के डायरेक्टर संजय कुमार, विनोबाभावे विश्वविद्यालय के पीआरओ सह राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा,एन एसएस कोर्डिनेटर डॉ जॉनी रूफिना तिर्की, अर्थशास्त्र विभाग से सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ सजल मुखर्जी ,पूर्व उप महापौर आनंद देव,हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष, तापस चक्रवर्ती आदि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए उच्च कोटि और सर्वोत्कृष्ट की संज्ञा दी.
इन विभूतियों को किया गया सम्मानित
खेल के क्षेत्र में कन्हैया गोप, साहित्य में विजय संदेश, चित्रकला में राम टहल राणा, समाज सेवा में निर्मल जैन पर्यावरण में मृत्युंजय शर्मा (मरणोपरांत), पत्रकारिता में अर्जुन सोनी, संगीत में ईए मैसी, नाट्य में मनोज कुमार सेन के अलावा पुलिस विभाग के अरविंद सिंह, ओमप्रकाश सिंह और रणजीत कुमार को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें-महगामा में पानी से भरे गड्ढे से युवक का शव बरामद समेत संथाल की 3 खबरें एक साथ