Hazaribagh: घर में काम करने वाली नौकरानी ही चोर निकली. मामला कोर्रा थाना अंतर्गत हरणगंज का है. रूपेश कुमार सिंह के घर से रविवार को लाखों के जेवरात की चोरी हुई थी. इस मामले में कोर्रा थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस पर अनुसंधान किया गया. अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज से मामला उजागर हुआ. पता चला कि चोरी घर में काम करने वाली ओरिया निवासी नौकरानी कांति देवी ने ही की है. उसके बाद नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नौकरानी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में जेवरात को किसी सोनार के पास बेचने की बात कही. उसकी निशानदेही पर सोनार मनोज सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें– मोदी">https://lagatar.in/modi-is-an-excuse-we-used-to-knock-in-his-eyes-ghulam-nabi/">मोदी
तो बहाना हैं, इनकी आंखों में हम खटकते थे : गुलाम नबी [wpse_comments_template]
हजारीबाग: जेवरात के साथ नौकरानी और सोनार गिरफ्तार

Leave a Comment