Hazaribagh: हजारीबाग डाक प्रमंडल में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक एस के मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय डाक दिवस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है. यह देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह एक ऐसा संगठन है, जो न केवल देश के भीतर, बल्कि देश की सीमाओं से बाहर अन्य देशों तक पहुंचने में भी हमारी मदद करता है. पूरे विश्व में नौ अक्तूबर को ”अंतरराष्ट्रीय डाक दिवस” मनाया जाता है. इस बार इसका थीम ”पोस्ट फॉर प्लेनेट” है.
डाक अधीक्षक ने कहा कि नौ से 13 अक्तूबर तक भारत में ”राष्ट्रीय डाक सप्ताह” मनाया जा रहा है. इसमें हर दिन को एक उत्पाद या सेवा विशेष पर फोकस किया जा रहा है. कहा कि नौ अक्तूबर को विश्व डाक दिवस, 10 अक्तूबर को वित्तीय सशक्तीकरण दिवस, 11 अक्तूबर को फिलेटली दिवस : आजादी का अमृत महोत्सव सेलिब्रेशन और 12 अक्तूबर को मेल एवं पार्सल दिवस मनाया गया. वहीं 13 अक्तूबर को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसी क्रम में डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं राजस्व अर्जन में वृद्धि पर जोर दिया जा रहा है. वहीं डाक सेवाओं की कार्य-प्रणाली को समझने के लिए स्कूली बच्चों की ओर से डाकघरों का भ्रमण, फिलाटेली क्विज, स्टैम्प डिजाइन व ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता, सेमिनार, वर्कशॉप, उत्कृष्टता के लिए डाक कर्मियों का सम्मान, कस्टमर मीट, बचत सेवाओं, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक उत्पादों को लेकर वित्तीय सशक्तीकरण मेलों का आयोजन किया जा रहा है.
बताया जाता है कि वित्तीय सशक्तीकरण के दिन आयोजित डाक मेला में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया. लगभग 500 सुकन्या समृद्धि खाता सहित काफी संख्या में आवर्ती, टर्म डिपॉजिट व अन्य खाते खोले गए. इस क्रम में डाक अधीक्षक ने प्रधान डाकघर में पार्सल पैकेजिंग सुविधा का शुभारंभ किया. इसके साथ ही हजारीबाग प्रमंडल के चतरा, रामगढ़ और झुमरीतिलैया मुख्य डाकघर में भी यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई. उन्होंने कहा कि इसके तहत ग्राहकों को डाकघर में ही पैकेजिंग की सुविधा दी जाएगी, ताकि पार्सल सुरक्षित ढंग से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके. पार्सल के वजन के अनुसार ग्राहकों को पैकेजिंग शुल्क अलग से वहन करना होगा.
इसे भी पढ़ें– RSS चीफ मोहन भागवत को राष्ट्रपिता, राष्ट्रऋषि करार देने वाले डॉ इलियासी को Y+ सुरक्षा, मिल रही हैं धमकियां
इस दौरान ग्राहकों को डाकघर में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करने व उनके सुझावों की जानकारी के लिए कस्टमर मीट (ग्राहक मिलन) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एनटीपीसी के नीरज कुमार मेहता सहित विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों के लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम में सहायक डाक अधीक्षक ब्रजेश पासवान, विकास रंजन, डाक निरीक्षक कुमकुम कुमारी, डाकपाल शमीम अहमद, सुमंग डुंगडुंग, बबीता यादव, पूजा कुमारी, मालती सिन्हा, अमृता कुमारी, सीता साहू, सावित्री सोय, रवि शंकर कुमार, श्यामसुंदर सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, अखिलेश राम, राज सेठी, राजीव कश्यप, बीरेंद्र मेहता, जितेंद्र कुमार और दयानंद पांडेय सहित काफी संख्या में डाक कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– केरल के CM विजयन और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की पीएम मोदी से अपील, हम पर हिंदी थोपने के प्रयास न किये जायें
Leave a Reply