Search

हजारीबाग : मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 15 लोग झुलसे, 6 की हालत गंभीर

Hazaribagh  :  जिले में  रविवार देर रात मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें करतब दिखाने के दौरान आग की चपेट में आकर 15 लोग झुलस गए,  जिनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है.  घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

Uploaded Image

 

आग के करतब के दौरान भड़की लपटें

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुहर्रम जुलूस के दौरान आग का प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी बीच डीजल डालते ही अचानक आग भड़क उठीं और वहां मौजूद कई लोग इसकी चपेट में आ गए. घटना इतनी अचानक हुई कि कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले स्थिति अनियंत्रित हो गई. 

 

इलाके में मची अफरा-तफरी, घायलों को रांची  रेफर

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे कुछ लोगों को रांची स्थित रिम्स (RIMS) रेफर कर दिया गया है. इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. 

Follow us on WhatsApp