Search

हजारीबाग : बड़कागांव में डेकोरेशन-पटाखा दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Hazaribagh : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के मुख्य चौक पर मंगलवार की दोपहर मधुबन डेकोरेशन के घर और दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि इसने पास की राजेश गुप्ता और रोशन गुप्ता की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. अनुमान के मुताबिक इस अग्निकांड में लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

आग की चपेट में आने से घर में रखे सजावट के सामान और लाखों रुपये के पटाखे पूरी तरह जल गए. पटाखों में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे घर की छत फट गई और आतिशबाजी वाले पटाखे आसमान में फुहारे छोड़ने लगे. इस दौरान पूरा चौक काले धुएं से ढक गया. आग लगने के कारण बड़कागांव चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लगभग तीन घंटे तक पूरा बड़कागांव चौक अस्त-व्यस्त रहा.

Follow us on WhatsApp