हजारीबाग : फिर निकला मंगला जुलूस,बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
Hazaribagh : हजारीबाग के युवाओं ने रामनवमी को लेकर देर शाम फिर मंगला जुलूस निकाला. इस मंगला जुलूस में खूब भीड़ उमड़ी. हजारीबाग शहर में यह दूसरा मंगला जुलूस तामझाम के साथ निकाला गया. शाम में शोभायात्रा निकली गयी, जिसमें महिला समिति के लोग शामिल हुए. उनकी संख्या कम थी. ऐसा भी लग रहा था कि पुलिस का दबाव और धारा 144 का असर है. लेकिन जैसे-जैसे शाम ढलती गयी और रात नौ बजे 144 का असर समाप्त हुआ भारी संख्या में लोग मंगला जुलूस में शामिल हुए. मंगला जुलूस मेन रोड में निकला. सदर थाना से पैगोडा चौक के बीच लोग जमकर नाचे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment