हजारीबाग : बरही में भी निकला मंगला जुलूस, रामभक्तों का उल्लास चरम पर
Hazaribagh : हजारीबाग के बरही में महापर्व रामनवमी को लेकर रामभक्तों का उत्साह चरम पर है. मंगलवार को यहां मंगला जुलूस निकाला गया. इनकी भक्ति और उमंग में सभी शामिल रहे. धारा 144 के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मंगला जुलूस निकाला गया.दूसरे मंगलवार को शाम होते ही बरही चौक पर राम भक्तों के द्वारा पारंपरिक तरीके से मंगला जुलूस निकाला गया. हालांकि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. जुलूस को लेकर बरही चौक पर एसडीओ पूनम कुजूर, एसडीपीओ नाज़िर अख्तर, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह और सीओ सह बीडीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो को निगरानी करते देखा गया. जुलूस को लेकर चौक क्षेत्र सहित शहर में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment