Hazaribagh: विश्वविख्यात रामनवमी जुलूस के सड़क पर उतरने से पूर्व से ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल सड़कों पर दिखे. उन्होंने रामनवमी रूट पर करीब एक दर्जन से अधिक स्टॉलों पर पहुंचकर रामभक्तों और श्रद्धालुओं के सेवार्थ उनके नेकी कार्य के लिए साधुवाद दिया. इस दौरान जायसवाल का स्टॉल आयोजकों ने अभूतपूर्व स्वागत किया. इसके बाद वह रामनवमी रूट का लगातार निरीक्षण करते हुए रामभक्तों और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन करते दिखे. वह कई अखाड़ों की झांकियों में शामिल हुए और उनके साथ मनीष जायसवाल ने खूब लाठियां भांजीं. वह पारंपरिक करतब दिखाते नजर आए.
इसे भी पढ़ें-लोस चुनाव: बंगाल में बंपर वोटिंग, बिहार में सबसे कम मतदान
मुस्लिम समुदाय के लोगों की राम भक्तों की सेवा
हजारीबाग की ख्याति प्राप्त रामनवमी में समाजसेवी सह शांति समिति सह प्रदेश राजद कार्य समिति सदस्य संजर मलिक ने शहर में निकली दशमी जुलूस में शामिल होकर राम भक्तों का उत्साह बढ़ाया. वह देर रात तक जिला प्रशासन के साथ सहयोग भी करते दिखे. उन्होंने कहा कि वतन की बगिया में अनेक रंगों के फूलों का चमन है, जो हर मौसम में खुशबू बिखेरता रहता है. इसे हम सभी को बनाए रखना है तभी राम रहीम के सच्चे अनुयायी कहलाएंगे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : 10वीं में 98% अंक लाकर वासेपुर की फिजा बनीं जिला टॉपर
Leave a Reply