Search

हजारीबाग: मनीष जायसवाल की अनूठी पहल, छठव्रतियों के बीच बांट रहे पूजन साड़ी

Hazaribagh: भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू और प्रदेश संगठन महामंत्री बालमुकुंद सहाय रविवार को पूजन साड़ी अभियान में शामिल हुए. यह अभियान सदर प्रखंड स्थित मोरांगी दुर्गा मंडप चौक के पास चलाया जा रहा था. इसमें विधायक मनीष जायसवाल शामिल थे. सांसद आदित्य साहू ने मनीष जायसवाल की इस अनूठी पहल की सराहना की. बता दें कि मनीष विधायक ने लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए साड़ियां बांटने का अभियान शुरू किया है. इसका नाम भी पूजन साड़ी रखा गया है. बताया जाता है कि रविवार को संगठनात्मक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद और संगठन महामंत्री जा रहे थे. इसी क्रम में वे दुर्गा मंडप चौक पर चल रहे अभियान में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें–  डीजीपी">https://lagatar.in/dgp-neeraj-sinha-and-dg-anurag-gupta-released-the-book-ready-reference/">डीजीपी

नीरज सिन्हा और डीजी अनुराग गुप्ता ने पुस्तक रेडी रेफरेंस का किया विमोचन    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp